समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अक्टूबर। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सप का इस्तेमाल कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्हाट्सप लगभग 110 मिनट बन्द रहा। इस दौरान यूजर्स न तो मैसेज भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे।
वॉट्सऐप के डाउन होने के साथ ही लोगों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और फेसबुक का सहारा लिया और इस बारे में लिख रहे हैं। यूजर्स एकदूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या वाकई वॉट्सऐप की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इस समय ट्विटर पर #WhatsappDown ट्रेंड कर रहा है।
सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बताया है कि उसकी टीम जल्द से जल्द सेवाएं रीस्टोर करने की कोशिश कर रही है। मेटा स्पोक्सपर्सन ने कहा, “हमें पता है कि कुछ यूजर्स को मेसेज भेजने में परेशानी हो रही है और हम जल्द से जल्द वॉट्सऐप की सेवाएं सभी के लिए रीस्टोर करने की कोशिश में लगे हैं।”