समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 29अक्टूबर। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया, एक बार फिर बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का सर्च अभियान जारी है. इस मामले में अब तक दीपिका पादुकोण समेत कई बड़े स्टार्स के पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी शामिल हैं. एनसीबी ने भारती-हर्ष पर फिर से शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है, जांच एजेंसी की तरफ से अब कोर्ट में 200 पन्ने की चार्जशीट दायर की गई है.
जानकारी के अनुसार ड्रग्स मामले में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ एनसीबी में 200 पन्नों की चार्जशीट तैयार की. इसी केस में दो साल पहले कपल को गिरफ्तार भी किया गया था, फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. चार्जशीट दायर होने के बाद अब भारती और हर्ष की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही है. आपको बता दें कि साल 2020 में एनसीबी ने भारती और हर्ष के ऑफिस में छापेमारी की थी, जहां से 86.50 ग्राम गांजा जब्त किया गया.
वहीं एनसीबी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान भारती और हर्ष दोनों ने गांजे के सेवन की बात स्वीकार की थी. इस बाद कपल को एनडीपीएस एक्ट 1986 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में वो जमानत पर बाहर आए और तब से पहले की तरह अपनी जिंदगी जी रहे हैं. कुछ महीने पहले ही भारती सिंह ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है, सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं. उधर, हर्ष भी पिता बनने के बाद काफी खुश हैं.