समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 31अक्टूबऱ। राज्यपाल उइके से समाजसेवी तथा उद्योगपति सुरेश गोयल ने 29 अक्टूबर को राजभवन में सौजन्य मुलाकात की।
राज्यपाल उइके से छठ आयोजन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य भेंट
रायपुर,29 अक्टूबर। राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज राजभवन में छठ महापर्व आयोजन समिति, महादेव घाट, रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल उइके को प्रतिनिधिमंडल ने छठ महापर्व में शामिल होने का आमंत्रण दिया। राज्यपाल ने सदस्यों को छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आयोजक समिति के प्रमुख राजेश कुमार सिंह सहित सदस्यगण उपस्थित थे।
राज्यपाल उइके से एम्स रायपुर के संचालक डॉ. नागरकर ने की सौजन्य भेंट
29 अक्टूबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में एम्स रायपुर के संचालक डॉ. नितिन नागरकर ने सौजन्य भेंट की। डॉ. नागरकर ने राज्यपाल को एम्स रायपुर के वार्षिकोत्सव ‘‘ओराएना 2022‘‘ में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर डॉ. सरिता अग्रवाल और डॉ. आलोक अग्रवाल उपस्थित थे।
राज्यपाल सुश्री उइके से उदय शदाणी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
29 अक्टूबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया से आज यहां राजभवन में श्री उदय शदाणी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई के बारे में जानकारी दी और कॉउंसिल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर श्री अमित चिमनानी, श्री ललित जैसिंघ और श्री राजीव जसवानी उपस्थित थे।