समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3नवंबर। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल में से एक हैं. भले ही इन दोनों ने अभी तक सबके सामने अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है लेकिन ये कपल एक दूसरे को डेट कर रहा है ये हर कोई जानता है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, आजकल बॉलीवुड के सबसे चर्चित लव बर्ड्स हैं. दोनों के दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने की भी खबरें हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों अब शादी के लिए लोकेशन देख रहे हैं
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा महीने से शादी के लोकेशन ढूंढ रही हैं और ऐसा पता चला है कि कियारा और सिद्धार्थ चंडीगढ़ में लग्जरी प्रॉपर्टी ढूंढ रहे हैं. इसके साथ ही दोनों मुंबई औऱ दिल्ली से दूर चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविला स्पा और रिजॉर्ट को अपनी शादी के चुन सकते हैं. बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा की भी शादी इसी जगह पर हुई थी.
सूत्रों ने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गोवा में शादी करने का निर्णय लिया था लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा के पंजाबी परिवार को देखते हुए गोवा में शादी करने के निर्णय को छोड़ दिया गया है.’ हाल ही में ये कपल जब कॉफी विद करण में अलग-अलग आया तो दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर तो बात नहीं की थी, लेकिन इशारों-इशारों में दोनों ने बहुत कुछ कह दिया था.