जिम्‍बाब्‍वे को 71 रन से हराकर भारत ने टेबल टॉपर के तौर पर SF में किया प्रवेश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6नवंबर। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की टीम ने जिम्‍बाब्‍वे पर 71 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया पाकिस्‍तान को दूसरे स्‍थान पर धकेलते हुए प्‍वाइंट्स टेबल पर पहले स्‍थान पर आ गई है। भारत ने टेबल टॉपर के तौर पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। टीम इंडिया अब 10 नवंबर को इंग्‍लैंड के खिलाफ एडिलेड में अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी।

भारत द्वारा दिए गए 187 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान जिम्‍बाब्‍वे की टीम 115 रन पर ऑलआउट हो गई। जिम्‍बाब्‍वे ने महज 36 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इससे पहले सूर्यकुमार यादव की 244 की स्‍ट्राइकरेट से 25 गेंदों पर 61 रन व केएल राहुल की 51 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था. आज दिनेश कार्तिक के स्‍थान पर रिषभ पंत को मौका दिया गया है। साउथ अफ्रीका पर नीदरलैंड की जीत के साथ भारतीय टीम बिना किसी अतिरिक्‍त परेशानी के सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई कर चुकी है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.