मध्य प्रदेश के सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी, लाखों रुपये बोरियों में भरकर ले गए कैश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
सीहोर, 16नवंबर। मध्य प्रदेश में सीहोर के मशहूर सलकनपुर मंदिर के ‘स्ट्रॉन्गरूम’ से लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस और मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सलकनपुर, भोपाल से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है और मध्य भारत में देवी विंध्यवासिनी का प्रमुख मंदिर है.

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात की है। चोर मंदिर के स्ट्रोंगरूम से नोटों से भरे बोरियां उठाकर ले गए हैं। यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की जानकारी पुलिस को मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब सवा चार बजे मंदिर से फोन आया। मंदिर में व्यवस्थापक और पुजारी गण सुबह पूजा के लिए पहुंच जाते हैं। उन्होंने वहां देखा कि मंदिर के स्ट्रांगरूम रूम के बाहर नोटों की एक बोरी रखी है। जिसे देख कर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत मुझे फ़ोन किया। मैंने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच की तो उन्हें सीसीटीवी में दो आदमी मंदिर के स्ट्रोंगरूम से नोटों की चार बोरी ले जाते दिखे। जिसमें से एक बोरी वो शायद स्ट्रोंगरूम के बाहर ही छोड़ गए। वहीं एक बोरी रोपवे के पास भी मिली है।

महेश उपाध्याय ने बताया कि कितना कैश था, यह रिकॉर्ड में है, लेकिन फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि चोर कितना पैसा ले गए। हम एक बोरी में दो से सवा दो लाख रुपये रखते हैं। यदि वो दो बोरी और कुछ और कैश ले गए हैं तो करीब चार से पांच लाख रुपये वो ले जा पाए हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.