केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ’75 क्रिएटिव माइंड्स’ के लिए ’53 घंटे की चुनौती’ का किया शुभारंभ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर। केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्‍सव के दौरान ’75 क्रिएटिव माइंड्स’ के लिए ’53 घंटे की चुनौती’ ‘फिल्म बाजार’ और ‘भारतीय पैनोरमा खंड’ जैसी प्रमुख पहलों का उद्घाटन किया। उन्‍होंने ‘फिल्म प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी’ और ‘स्वतंत्रता आंदोलन और सिनेमा’ प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया और उन्‍हें देखा, जिसमें क्रमश: अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और फिल्म निर्माण से संबंधित उपकरण और अनेक तकनीकी नवाचारों का उपयोग करके भारत के स्वतंत्रता संग्राम की कहानी का प्रदर्शन किया गया है।

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज सुबह ’53 घंटे की चुनौती’ का उद्घाटन किया, जिसका आयोजन 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के साथ किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 75 ‘क्रिएटिव माइंड्स’ को 53 घंटों में उनके आइडिया ऑफ इंडिया@100 पर एक लघु फिल्म बनाने की चुनौती देगी। 53वें आईएफएफआई का यह खंड शॉर्ट्स टीवी के सहयोग से राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनडीएफसी) द्वारा स‍मर्थित है। इस कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्रा जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

दिन के दौरान, सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने सबसे बड़े दक्षिण एशियाई फिल्म बाजार का भी उद्घाटन किया। भारत के 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के साथ आयोजित यह पहल, दक्षिण एशियाई और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समुदाय के बीच रचनात्मक और वित्तीय सहयोग को प्रोत्साहित करती है। इस कार्यक्रम में सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव अपूर्वा चंद्रा के साथ-साथ राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

वैसे तो फिल्म प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी इस वर्ष आयोजित किए जा रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) की नई पहल है, लेकिन फिल्म प्रौद्योगिकी और स्वतंत्रता आंदोलन एवं सिनेमा पर आयोजित प्रदर्शनियां बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमियों को आकर्षित कर रही हैं।

अनुराग सिंह ठाकुर ने आज इफ्फी गोवा में फिल्म प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जिसमें फिल्म कला/सिनेमा और सौंदर्यशास्त्र से संबंधित प्रौद्योगिकी और विभिन्न अवयवों या चीजों को प्रदर्शित किया जा रहा है। उद्घाटन के बाद उन्होंने विभिन्न स्टालों का मुआयना किया और आईएफएफआई में इस अनूठी पहली प्रदर्शनी में प्रदर्शित अत्याधुनिक उपकरणों और प्रौद्योगिकियों को आजमाया।

एफटीआईआई, पुणे द्वारा आयोजित फिल्म प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी दरअसल भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में एक नई पहल है जिसमें फिल्म कला/सिनेमा और सौंदर्यशास्त्र से संबंधित प्रौद्योगिकी और विभिन्न वस्‍तुओं को दर्शाया जा रहा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीनस्‍थ केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा लगाई गई एक और प्रदर्शनी “स्वतंत्रता आंदोलन और सिनेमा” का उद्घाटन आज केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किया। मल्टी-मीडिया डिजिटल प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों ने तकनीकी नवाचारों का उपयोग करते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्राम की पूरी कहानी सुनाई।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आज आईएफएफआई 53 में भारतीय पैनोरमा अनुभाग का भी उद्घाटन किया। आईएफएफआई 53 के भारतीय पैनोरमा अनुभाग का शुभारंभ भारत के कोने-कोने से एकत्रित की गई अनूठी गाथाओं को बड़े पर्दे पर जीवंत करने के वादे के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान दर्शकों को इस वर्ष के लिए भारतीय पैनोरमा 2022 श्रेणी के तहत आईएफएफआई के अंतर्गत 25 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्मों के आधिकारिक चयन से परिचित कराया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.