समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर। दुनिया भर में कोरोना से महामारी फैलाने वाला चीन एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। जी हां राजधानी बीजिंग में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण हालात काफी गंभीर हैं। बीजिंग में कोविड-19 के मामलों में फिर उछाल देखा गया है। जिसके बाद सोमवार को कई स्कूलों में फिर से ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गयी हैं। वहीं दक्षिणी शहर ग्वांगझू में पांच दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है।
मामलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है. चीन के मध्य हेनान प्रांत के झेंग्झौ से दक्षिण-पश्चिम में चोंगकिंग तक कई इलाकों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं रविवार को अप्रैल के बाद सबसे अधिक करीब 26,824 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार चीन का दक्षिणी शहर ग्वांगझू जहां लगभग 19 मिलियन लोग रहते हैं. हालिया कोविड-19 के प्रकोपों से जूझ रहे ग्वांगझू ने अपने सबसे अधिक आबादी वाले बैयुन जिले में पांच दिनों के लिए लॉकडाउन का आदेश दिया है. यहां पर रेस्टोरेंट में खाने की सुविधा को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही शहर के मुख्य व्यापारिक जिला तियानहे में नाइट क्लब और थिएटर को बंद कर दिया गया है.
चीन में आए कोविड-19 की यह नई लहर देश की शून्य-कोविड नीति की भी परीक्षा ले रही है। शून्य-कोविड नीति के तहत देश में कड़े नियम लागू किए गए हैं. इसके कारण देश में लोग परेशान और निराश हैं. साथ ही चीन की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. लगातार लॉकडाउन से उब चुकी जनता कई इलाकों में सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर चुकी है. जनता चीन की सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ-साथ सड़क पर भी सरकार के खिलाफ लगातार गुस्से में दिख रही है. वहीं पिछले सप्ताह इसे लेकर प्रदर्शन की भी खबर थी।