पंजाब यूनिवर्सिटी में 11 डीन फैकल्टी और सेक्रेटरी के लिए चुनाव शेड्यूल जारी, सीनेटर सत्यपाल जैन ने दी जानकारी
समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 29नवंबर। पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विभिन्न फैकल्टी के डीन चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी में 11 डीन फैकल्टी और सेक्रेटरी के लिए तीन दिसंबर को मतदान होगा। काफी लंबे समय से डीन चुनाव को लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से माथापच्ची जारी थी। चुनाव का शेड्यूल जारी होते ही इसे लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है।
सूत्रों के अनुसार विभिन्न फैकल्टी में डीन चुनाव में मतदान करने वाले उन सदस्यों को बाहर कर दिया है जिनकी उम्र 60 से पार हो चुकी है। डीन चुनाव में विभिन्न फैक्लटी के प्रोफेसर, सीनेटर और एडिड मेंबर्स मतदान करते हैं। पीयू प्रशासन की ओर से जारी पत्र में बताया है कि डीन और सेक्रेटरी का कार्यकाल सिर्फ 31 जनवरी 2023 तक रहेगा। ऐसे में पीयू प्रशासन डीन का चयन दो महीने से भी कम समय के लिए करने जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) के दबाब के चलते पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन जल्द ही सौ से अधिक शिक्षकों की कैश प्रमोशन को डीन की नियुक्ति के बाद क्लीयर कर देगा। जनवरी 2021 के बाद से पीयू के शिक्षकों की कैश प्रमोशन का मामला लटका हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी ने 60 पार कर चुके प्रोफेसर्स को फिर से विभागों में ज्वाइन करवा लिया है। लेकिन डीन चुनाव में इन प्रोफेसर्स को मतदान का अधिकारी नहीं दिया गया है। ऐसे में इस मामले को लेकर आने वाले दिनों में कुलपति का विरोधी ग्रुप हाई कोर्ट में जा सकता है।
पीयू प्रशासन की ओर से साठ पार प्रोफेसर्स को डीन चुनाव से बाहर करने के लिए कानूनी राय ली गई है। इस मामले में आने वाले दिनों में विवाद बढ़ सकता है। उधर, इस मामले में कुछ समय पहले ही कुलपति ग्रुप से दूरी बनाने वाले वरिष्ठ सीनेटर सत्यपाल जैन ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। डीन चुनाव में भी इस बार मुकाबला कड़ा हो सकता है।
जानकारी अनुसार डीन के तीन दिसंबर को होने वाले मतदान का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा। सुबह 9 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। आर्ट्स, लैंग्वेज, साइंस, बिजनेस मैनेजमेंट एंड कामर्स, एजुकेशन, मेडिकल साइंस और ला जैसे संकायों में मुकाबले की उम्मीद है।