गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।
पवन कुमार बंसल।
*ये तो बहुत ज्यादती है साम्भा।
महात्मा गाँधी द्वारा नीवं रखी गयी प्रतिष्टित वैश्य शिक्षण संसथान का प्रशाशक तो एक राजनीतिक पार्टी का प्रवक्ता और कॉलेज का विवादस्पद असिस्टेंट प्रोफेसर और गौर ब्राह्मण विधा प्रचारणी सभा का प्रशाशक एक कमिशनर रेंक का आई ए एस अफसर और वो भी रोहतक के डिप्टी कमिश्नर से चार्ज लेकर।
लगता है सरकार पर नवीन जयहिंद के फरसे का असर है।
मनोहर जी रोहतक के है और उन्होंने इतना भेदभाव किया। वैश्य शिक्षण संस्थान में विवादस्पद असिस्टेंट प्रोफेसर को प्रशाशक लगा दिया। उस सज्जन के लॉ कॉलेज में अस्सिटेंट प्रोफेसर रहते और महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान किये कारनामो पर एक नहीं कई किताब लिखी जा सकती है।
मनोहर जी आप अपने सी आई डी चीफ से ही पूछ लेते वो आपकी सारी कहानी बता देते।
गौर ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा का प्रशासक इतने वरिष्ठ अफसर को लगाया है। मनोहर जी आपको वैश्य शिक्षण संसथान के साथ ऐसी क्या नाराजगी थी जो आप ने वहा बन्दर के हाथ में उस्तरा पकड़ा दिया।लगता गौर ब्राह्मण विधा प्रचारिणी सभा का प्रशाशक लगाते वक्त सरकार के दिमाग में नवीन जयहिंद के फरसे का असर था की कही चूक हो गयी तो नवीन फरसा निकाल लेगा। इससे पहले नवीन गौर कॉलेज की की जमींन पर कब्जा लेकर अपना फरसा चला चुके है.
*सारंगी वादक मामन खान को हरियाणा सरकार की तरफ से हर मदद मिलेगी।
‘गुस्ताखी माफ़ हरियाणा ” के पाठक , हिसार के डिप्टी कमिशनर उत्तम सिंह ने आज मामन खान के गांव जाकर की उनसे मुलाकात।
उन्होंने बताया की मामन खान के पोते जिसने बी ए पास की है को कही रोजगार दिलवाने की कोशिश की जाएगी।
उनके इलाज के सारे बिलो का रैम्बुरसेमेन्ट होगा। मामन खान जिंदल अस्पताल हिसार या पी जी आई रोहतक जहा भी इलाज करवाना चाहे सरकार उसका प्रबंध करेगी। मामन खान ने उत्तम सिंह को बताया की फ़िलहाल तो उसे दवाई से आराम है। उत्तम सिंह ने उन्हें अपना निजी नंबर भी दिया।
उन्होंने कहा की मामन खान देश की धरोहर है। उन्होंने मामन खान के साथ एक घंटा बिताया। उन्होंने गांव के सरपंच को कहा की उन्हें इस बारे सूचित किया जाना चाहिए था।गाव के बाहर लगे गौरव पट पर मामन खान का नाम लिखने का आदेश दे दिया है।