समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2दिसंबर। ऊपरी स्तरों से बिकवाली से आज मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के भावों में कमजोरी देखी जा रही है. वहीं, एमसीएक्स पर चांदी में मजबूती बरकरार है. एमसीएक्स सोना मार्च वायदा 98 रुपये की गिरावट के साथ 53,795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 24 रुपये की मजबूती के साथ 65,433 रुपये प्रति किलो पर है. वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी में मजबूती बनी हुई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भावों में मजबूती देखी जा रही है. हाजिर सोना 24.58 डॉलर की मजबूती के साथ 1,798.05 डॉलर प्रति औंस पर है. जबकि हाजिर चांदी में 0.28 डॉलर प्रति औंस की मजबूती है और चांदी के रेट 22.62 डॉलर प्रति औंस पर हैं.
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-
मुंबई, हैदराबाद, केरल और पुणे में 22 कैरेट सोने के रेट 48,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने के रेट 48,900 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सेलम और वेल्लोर में 22 कैरेट सोने के रेट 49,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
मुंबई, दिल्ली, पुणे, लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और वडोदरा में चांदी के रेट 64,000 रुपये प्रति किलो पर हैं. वहीं, चेन्नई, कोलकाता, कोयंबटूर, मदुरै,, सेलम, वेल्लोर विजयवाड़ा, हैदराबाद, कोलकाता, भवनेश्वर और मेंगलोर में चांदी के भाव 70,500 रुपये प्रति किलो पर हैं.