अब ट्विटर पर मिलेंगे ब्लू, ग्रे, गोल्ड टिक, जानें किसे मिलेगा कौन सी कैटेगरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2दिसंबर। एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है उसके बाद से ट्विटर से जुड़े नियमों और फीचर्स में बदलाव जारी हैं. पहले जहां ट्विटर के ब्लू टिक के लिए अलग पॉलिसी थी वहीं एलन मस्क इस ब्लू टिक बैज से पैसे कमाना चाहते हैं और वो इसे सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं. हालांकि ब्लू टिक को पेड सर्विस के तौर पर शुरू करने के 1-2 दिन में ही कुछ ऐसे मामले हुए कि एलन मस्क को अपने प्लान पर रोक लगाना पड़ा.

दरअसल जब ये सर्विस पेड हो गई तो लोग किसी भी नाम से अकाउंट बनाकर पैसे देकर उसको ब्लू टिक वेरिफाइड कराने लगे. इसके जरिए कुछ लोगों ने किसी ब्रांड के नाम से तो किसी पर्सनालिटी के नाम से अकाउंट बनाकर उसे वेरिफाइड करा लिया और फिर उस हैंडल से उल्टे-सीधे ट्वीट करते. इससे ब्रांड और व्यक्ति की इमेज खराब होने लगी और कंपनियों को बिजनेस में घाटा होने लगा. कुछ कंपनियों के शेयर पर प्रभाव पड़ने लगा. इसके बाद ट्विटर को अपने इस प्लान को रोकना पड़ा. हालांकि एलन मस्क ने अभी इस प्लान का पीछा नहीं छोड़ा है..

एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क अब सिर्फ ब्लू टिक नहीं बल्कि तीन कलर में वेरिफिकेशन बैज देंगे. इस बात की जानकारी एलन मस्क ने खुद ट्विटर पर दी है. उन्होंने बताया कि देरी के लिए माफी चाहता हूं, हम अगले शुक्रवार को वेरिफाइड सर्विस को लॉन्च कर रहे हैं.

एलन मस्क के मुताबिक अब ट्विटर पर तीन कलर ग्रे, गोल्ड और ब्लू कलर में बैज दिए जाएंगे. गोल्ड बैज को कंपनियों के लिए निर्धारित किया गया है. ग्रे बैज सरकार को और सरकारी एजेंसियों को दिया जाएगा. ब्लू बैज सेलिब्रिटी या इंडिविजुअल को दिया जाएगा. ये सभी वेरिफाइड अकाउंट मैन्युअली ऑथेंटिकेट किए जाएंगे.

ट्विटर की तरफ ब्लू टिक को पैसे में बेचने का सबसे बड़ा असर तब देखने को मिला था जब Eli Lilly नाम की कंपनी के नाम पर एक यूजर ने अपने अकाउंट का नाम रख लिया और पेड सर्विस के जरिए अपने अकाउंट को वेरिफाइड करा लिया. इसी वेरिफाइड अकाउंट से यूजर ने ट्वीट कर दिया कि अब इंसुलिन फ्री मिलेगी. इससे कंपनी के शेयरों के दाम अचानक से गिर गए. हालांकि बाद में इस पैरोडी अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था.

ट्विटर पर विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं के साथ अब ग्रे कलर का एक ऑफिशियल मार्क भी दिखता है. हालांकि आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.