समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,8 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल पूर्वोत्तर में बिताये दिन की झलकियां आज साझा की हैं, जब वे मेघालय और नगालैंड में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुये थे। आज वे त्रिपुरा में रहेंगे, जहां वे नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“पूर्वोत्तर में कल के विशेष दिन की झलकियां। आज त्रिपुरा में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के लिये वहां रहूंगा।”
Highlights from a special day in the Northeast yesterday. Will be in Tripura today to attend the oath taking of the new Government there. pic.twitter.com/TjDHEktG22
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2023