पाली-भांकरी टोल मार्ग का कार्य 15 दिन में होगा शुरू- एनआईटी विधायक नीरज शर्मा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली/चण्डीगढ/फरीदाबाद, 17 अगस्त। एनआईटी विधायक नीरज शर्मा आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को पाली-भांकरी रोड पर स्थानीया निवासियो द्धारा किए जा रहे सरकार सद्बुद्धि महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि बडा दुख का विषय है कि लोगो को टोल देने के बावजूद सुविधा नही मिल रही है। सबसे ज्यादा तो दुख की बात यह है कि फरीदाबाद में दो-2 मंत्री है जोकि इस सडक से गुजरते है लेकिन उसके बाजूद उनके द्धारा आजतक इस सडक को बनाने बारे कोई कार्यवाही नही की गई।

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ सोहना टोल रोड को लेकर काफी समय से उनका संधर्ष जारी है। उसी के परिणाम स्वरूप बल्लभगढ सोहना टोल रोड जोकि सरूरपुर चौक के पास श्रति ग्रस्त थी उसको लेकर विधानसभा में गरजे थे जिसके उपरांत लगभग उस सडक का कार्य पूर्ण होने वाला है।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ सोहना रोड सडक के निर्माण कार्य शुरू होने के बाद गांव भाकंरी एंव गांव नवादा के पास सडक काफी श्रतिग्रस्त है। जिसको लेकर मेरे द्धारा पत्र क्रमांक 472 दिनांक 17 अगस्त 2022 के द्धारा मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को अवगत करवाया गया था कि गांव पाली से गांव भांकरी होकर सडक सैनिक कालोनी को जाती है जोकि गुडगांव रोड पर जाकर मिलती है सडक पर बिना बरसात के भी पानी खडा रहता है तथा पूरी सडक टूटी पडी है। टोल देने के बावजूद लोगो को परेशानी का समना करना पड रहा है।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि पत्र लिखने के बाद भी जब कार्यवाही शुरू नही हुई तो इस सडक के मामले को उनके द्धारा मार्च 2023 मंे विधानसभा सत्र में उठाया गया और जिसपर उप मुख्यमंत्री हरियाणा ने सदन में जवाब देते हुए बताया है कि बल्लभगढ़-सोहना मार्ग पर कि0मी 7.80 से कि0मी 8.00 तक सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण कार्य दिनांक 15.04.2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। गांव पाली-भाकरी मार्ग (साइड ड्रेन सहित) कि0मी 1.35 से कि0मी 2.00 और कि0मी 2.58 से कि0मी 3.00 तक सीमेंट कंक्रीट सड़क के निर्माण कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है जो दिनांक 24.03.2023 को प्राप्त होगी कार्य इसके प्रारंभ होने की तिथि से 6 महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जब कार्य शुरू नही हुआ तो उनके द्धारा इस मामले को 15 अप्रैल 2023 को हरियाणा विधानसभा की आश्वासन समिति में लाया गया और जिसपर अधिकारियों ने माना की इस कार्य मे देरी हुई है। अब दिनंाक 10 अगस्त 2023 को इस कार्य का टैंडर जारी कर दिया गया हे और अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि इस सडक का कार्य 15 दिन के अंदर-2 शुरू करवा दिया जाएगा।

विधायक नीरज शर्मा ने पत्राकारो से बातचीत करते हुए कहा कि 6महीने में एक बार तो खाना खाने के लिए कुंभ करण भी उठता था लेकिन यह भाजपा के विधायको, मंत्री कुंभ करण से भी ज्यादा गहरी नींद में है क्योकि अगर नींद में ना होता तो उनको पता होता कि इस सडक का टैंडर भी जारी हो चुका है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.