एक किलो अफीम समेत एक गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
सुल्तानपुर लोधी, 7 दिसंबर

 थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने एक व्यक्ति को बड़ी मात्रा में अफीम समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना सुल्तानपुर लोधी  के एसएचओ इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि मोठांवाल चौंकी इंचार्ज एस.आई मनजीत सिंह, ए.एस.आई बलवंत सिंह, एच.सी बगीचा सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान मोठांवाल से सेचां जा रहे थे कि गांव लाटियांवाल की ओर से एक मोटरसाईकल नंबर पी बी 09 ए आर 5571 पर सवार नौजवान जब टी प्वाइंट पर पुलिस को देख काले रंग का लिफाफा फैंक कर भागने लगा। इस दौरान वह गिर गया। जिस को एसआई मनजीत सिंह ने काबू किया।  उसने अपना नाम रणजीत सिंह उर्फ बाबा पुत्र  कुलवंत सिंह निवासी लाटियावाल बताया। पुलिस को लिफाफे से एक किलो अफीम बरामद हुई।  आरोपी  को माननीय अदालत में पेश  किया गया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.