एनआईटी विधानसभा की समस्यों को हल करना मेरा पहला कर्तव्य- विधायक नीरज शर्मा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
दिल्ली/चंडीगढ़/फरीदाबाद, 28सितंबर। एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा 27 सितबंर को वार्ड-9 में फौजी आटा चक्की वाली गली में ट्यूब्ल का शिलान्यास एंव मेंन सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे तो जनता ने नीरज शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर त्रिलोक चंद तंवर जी ने बताया की वार्ड-9 में उनके एरिया में पानी की काफी समस्या थी जिसके बारे में विधायक जी को अवगत करवाया गया था। आज उसी कड़ी में विधायक नीरज शर्मा ने इस ट्यूब्ल का कार्य शुरू करवाया है।

इसके लिए वार्ड-9 की जनता विधायक जी की बहुत आभारी है। स्थानीय लोंगो ने बताया कि हमारे एरिया का सारा विकास पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा जी ने करवाया था उसके बाद हमें 5 साल काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन अब विधायक नीरज शर्मा जी ने इस क्षेत्र के विकास कार्यो को शुरू करवाया है। ट्यूब्ल लगवाने से और मेन सड़क बनने से लोंगो को काफी फयादा होगा।

इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उन्होंने वार्ड-9 में 8 ट्यूब्लों को पास करवाया गया है जिनके टेंडर हो गए है अब एक- एक करके इन ट्यूब्लों का कार्य शुरू करवाया जाएगा। इन सभी ट्यूब्लों के लगने से आने वाले समय में वार्ड-9 में पानी की अधिक समस्या नही होगी।

इस मौके पर ढोल नगाडों से वार्ड-9 के निवासियों ने फुल मालाओं से स्वागत किया गया। सभी ने नीरज शर्मा जिदांबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ उप महापौर मुकेश शर्मा, त्रिलोक चंद तंवर, नंन्द राम पाहिल, सुभाष शर्मा, ब्रिजलाल यादव, राजेन्द्र ठाकुर, गिर्राज मुदगिल, राहुल भडाना,भानूप्रताप, इस्लाम खान, हरीराज, अमीलाल, हुकम सिंह, धनश्याम, कन्हैया लाल, धर्मपाल, डुलीचंद, विनय कुमार, रामकुमार, पचौरी, रवि पाल, सुंदर दहिया, जगबीर, अमीचंद, नवीन कौशिक, कपिल डुलीचंद, विपिन पराशर एंव अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.