समग्र समाचार सेवा
रामपुर, 19फरवरी।
आज कांग्रेस नेता मुतीउर्रहमान खां बब्लू द्वारा ग्राम खुशहालपुर मे आयोजित किसान महापंचायत हुई जिसमे आचार्य प्रमोद कृष्णम पूर्व सांसद बेग़म नूरबानो साहिबा ने किसान महापंचायत को सम्बोधित किया इस दौरन लोगो को हुजूम उमड़ पड़ा
किसान पंचायत को सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा अंग्रेजो ने देश मे पिछले एक हज़ार साल से आपसी मोहब्बत,भाईचारा और गंगा जमुना तहसीब को खत्म करने कि कोशिश लेकिन वह काम भाजपा ने कर दिया बादशाह किसी कि नही सुनता कान मे रूई नही डाट लगा रही है बादशाह बोलते बहुत है काम बिल्कुल नही करते बादशाह ने किसानो का गल्ला लूटने के लिए किसान विरोधी बिल ले आए अम्बानी अडानी के लिए खजाना खोल दिया किसान कहता है बिल वापस लो सरकार मना कर देती है 200 किसानो कि शाहादत पर बादशाह खामोश वैसे बादशाह बोलता बहुत है पंडित नेहरू ने कहा था जिस देश का किसान खुशहाल नही होगा वह देश तरक्की नही कर सकता अब देश मे इंकलाब नारे कि जरूरत है भाजपा के नेताओ से जरा पूछो बेरोजगारी क्यो नही मिटाते तो बोलते है मोदी मोदी मोदी,बादशाह ने कहा था देश नही बिकने दूंगा लेकिन अब पूछो रेल हवाई जहाज सरकारी कंपनिया क्यो बेच रहे है सरकार से पहले कहते थे लाहौर मे हिन्दुस्तान का झण्डा फेरायेँगे लेकिन झण्डा फेराना भूल गए और बिरयानी खाए आए देश कि आज़ादी मे मुसलमानो का बहुत बड़ा योगदान है।
जब अशफाकउल्ला खान को फासी दी गई तो उन्होने आख़री खूवाइश मे सिर्फ वतन कि मिट्टी मांगी यह थे देशभक्त,
पूर्व सांसद बेग़म नूरबानो साहिबा ने कहा देश को बेचने का काम मोदी सरकार ने किया है कांग्रेस ने कुछ नही किया तो जो आप बेच रहे है वह किसकी देन है बेरोजगारी किसकी देन है किसानो को देशद्रोही कौन बोल रहा है सरकार से सवाल करलो तो देशद्रोही गलत नीतियों का विरोध करो तो देशद्रोही आखिर सरकार को क्या चाहिए देश भक्ति का प्रमाण पत्र कौन लोग बाट रहे है यह देखने वाली बात है महात्मा गाधी के हत्यारे बांटेंगे भारत मे देशभक्ति का प्रमाण पत्र शर्म आनी चाहिए भाजपा नेताओ को किसानो कि आवाज़ सुनकर उनकी समस्या का हल करे।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खां बब्लू ने कहा महंगाई ने देश कि गरीब जनता कि कमर तोड़ दी है गरीब के घर का चूल्हा जलना बन्द हो गया है सिलन्डर के दाम आसमान पर पहुच गए पेट्रोल डीज़ल के दाम 100 के पार हो गए देश मे महगाई भाजपा कि नाकामियों के कारण हुई है अगर भाजपा के किसी मंत्री से पूछोगे तो वह कांग्रेस और राहुल गाधी जी इसका जिम्मेदार बताएंगे सरकार अपनी जवाबदेही से बच नही सकती देश कि जनता को लूटकर हम दो हमारे दो कि जेबे भरी जा रही है सरकारे जनता के लिए बनती है लेकिन आजादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार बनी है जो उध्योगपतियों के लिए बनी है
इस मौके पर,शहर अध्यक्ष मामून शाह खां,बाबर अली खां, आमिर कुरैशी,चौधरी शमीम अय्यूब, युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष रमेश कुमार मैक्स,हाजी जराकत,वकील अहमद,सतनाम सिंह,जाहिद चौधरी,मुश्ताक अली,इदरीस हुसैन,अकरम सुलतान,नामे अली, मोहम्मद अहमद,जाहिद प्रधान,शमीम अहमद,नूरहसन प्रधान, डॉक्टर शौकीन, अकरम अली, अमजद अली, इरफान अली, शकील मंसूरी, इकबाल नेता,इकबाल प्रधान,रईस अहमद,शराफत अली, वसीम अंसारी,नूरआलम,डॉक्टर असगर,वासिक अली,नाज़िम अली,मुजाहिद सैठ,मणि कपूर,बेचा भाई, माज़ खां, सलीम अहमद,महरबान अली, ताबिश खां,वजाहत तुर्की,आदि मौजूद रहे।