भाजपा नेता राजेश सिंघल के बिगड़े बोल, रामलीला मंच पर बोले- एकजुट होकर तालिबान समर्थकों की जबान काटनी पड़ेगी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
संभल, 16अक्टूबर। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से वैसे ही भारत में नेताओं और आम लोगों के अपने अपने विचार सामने आते रहे है। सोशल मीडिया पर यह काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई तालिबान का समर्थक बनने की कोशिश कर रहा है तो कोई लगातार उसकी आलोचना भी कर रहा है। हालांकि तालिबान के अपगान पर कब्जे के बाद से ही वहां की महिलाओं और बच्चों का भविष्य खतरें में दिखाई दे रहा है जो चिंता का विषय बना हुआ है।
अब ऐसे समय में उत्तर प्रदेश के संभल में रामलीला के धार्मिक मंच से एक भाजपा नेता जो कि तालिबान के आलोचक रहे है उनका भड़काऊ बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में रामलीला के मंच से बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने तालिबान समर्थकों की जबान काटने का आह्वान कर रहे हैं।वहीं हिंदू मुस्लिम एकता के लिए राजेश सिंघल टोपी के साथ तिलक लगाए जाने की नसीहत भी दे रहे हैं। संभल के कुरुक्षेत्र मैदान में रावण दहन से पूर्व का ये वीडियो बताया जा रहा है।

राजेश ने कहा कि आज संभल क्षेत्र से तालिबान का समर्थन करने वालों की आवाज निकलती है। इनका मुकाबला करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा और उनकी जबान काटना पड़ेगा। हम किसी कीमत पर संभल और यूपी के अंदर तालिबानी समर्थकों को हम पनपने नहीं देंगे।

बता दें कि राजेश सिंघल ने कहा कि भगवान श्रीराम ने सभी लोगों को साथ मिलाकर सेना बनाई थी। उसमें सभी जातियों के लोग थे, उसमें वाल्मीकि समाज भी था, जाटव समाज भी था, कश्यप, पाल, सैनी सभी समाज थे।

यहां देखें वीडियो-

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.