समग्र समाचार सेवा
नौशेरा, 4 नवंबर। जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर पहुंच गए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली के शुभअवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं।
प्रधानमंत्री ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, ‘दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।
Only publicity 😂😂
— thunderstorm (@thunder46823350) November 4, 2021
मालूम हो कि नरेंद्र मोदी साल 2014 में जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तभी से हर वर्ष वह देश की सेवा में खड़े जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान जम्मू कश्मीर में पुंछ इलाके का भी दौरा कर सकते हैं। क्योंकि यहां सेना के कई जवानों की शहीद हुए हैं। उनके लद्दाख दौरे की भी अटकलें हैं। लद्दाख में भारतीय सेना पिछले डेढ़ साल से चीन सीमा पर तैनात है।