समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 19दिसंबर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विपक्षी नेताओं को धमकाने के लिए केंद्रीय संस्थाओं का सहारा ले रही है। उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार मेरा फोन टेप करा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद टेप किये गए मेरे फोन की रिकॉर्डिंग सुनते हैं। सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यादव ने योगी को अनुपयोगी मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार को अनुपयोगी सरकार करार देते हुए आरोप लगाया कि ‘हम सबके फोन सुने जा रहे हैं और अनुपयोगी मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ लोगों की रिकॉर्डिंग सुनते हैं।’ उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘आप लोग भी सावधान रहें अगर हमसे फोन पर बात करते हैं तो जरूर सावधान रहें।’
सपा प्रमुख ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के ठिकानों समेत अन्य सपा नेताओं के घरों में आयकर विभाग की छापेमारी पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा, ‘जैसे जैसे भाजपा को हार सताएगी, उत्तर प्रदेश में उनके नेताओं, मुख्यमंत्रियों और दिल्ली से आने वाले नेताओं की संख्या बढ़ जाएगी और इसमें कोई शक नहीं था कि पार्टी आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और भी संस्थाओं का सहारा लेकर हमला करने का काम करेगी।’