कोरोना के लेकर सख्त हुई यूपी सरकार, राज्य में कक्षा 10वीं तक के स्कूलों को किया गया बंद, यहां जानें नई गाईडलाइन्स

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 6जनवरी। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी सरकार सख्त नजर आ रही है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को 16 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को केवल वैक्सीन लगवाने के लिए स्कूल बुलाया जाएगा। फिलहाल राज्य में ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित की जाएंगी। आदेश के मुताबिक स्कूलों को 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन तक के लिए बंद करना था लेकिन अब इसे 2 दिन और बढ़ा दिया गया है।

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत साफ निर्देश दिए हैं कि कक्षा 11वीं और 12वीं के बच्चों को स्कूल केवल वैक्सीनेशन के लिए बुलाया जाएगा. वहीं टीका लगवाने के अगले दिन छात्रों को छुट्टी दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा अब यूपी में बच्चों के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री द्वारा जनता से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और सभी नियमों का पालन करें।

नई गाऊडलाइन्स के मुताबिक 10वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाए और 11-12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को केवल टीकाकरण के लिए ही विद्यालय बुलाया जाए, टीकाकरण तिथि व अगले दिवस इन बच्चों को अवकाश दिया जाए। 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं केवल ऑनलाइन माध्यम से संचालित होंगी।
बृहस्पतिवार से कोरोना कर्फ्यू अब रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा, जिन जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,000 से अधिक हो जाएगी, वहां, नयी व्यवस्था लागू होगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.