स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी हुआ कोरोना, ऋतिक की एक्स वाइफ भी ओमिक्रॉन से संक्रमित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई 11जनवरी। मुंबई में कोरोना का विकराल रूप है और बॉलीवुड के कई दिग्गज तेजी से इसकी चपेट में आ रहें हैं। अब गायिका लता मंगेशकर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उनकी भतीजी रचना ने बताया कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण है, लेकिन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे मुंबई स्थित ब्रीचकैण्डी के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं।

Legendary singer Lata Mangeshkar admitted to ICU after testing COVID positive

92 वर्षीय लता के कोरोना की चपेट में आने से बॉलीवुड के लोग और उनके करोड़ों फैंस चिंता में आ गए हैं क्योंकि लता की उम्र काफी है। लेकिन जिस तरह से लक्षण हल्के हैं उसे देख कहा जा सकता है कि लता जल्दी ही स्वस्थ होंगी। इससे पहले नवम्बर 2019 में सुर साम्राज्ञी लता को निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे 28 दिनों तक अस्पताल में रही थी।

hrithik roshan ex wife Sussanne Khan and ayushman khurrna wife got trolled for misbehavior with driver in heavy rain | ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने की ऐसी हरकत, यूजर्स देने

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ भी कोरोना संक्रमित
वहीं, बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी संक्रमित हो गई हैं। सुजैन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा, कोरोना को 2 साल तक चकमा देने के बाद तीसरे साल 2022 में जिद्दी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने आखिरकार मेरे इम्यून सिस्टम में घुसपैठ कर ली है। कल रात मेरा कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृपया सुरक्षित रहें और पूरी लगन से अपना ख्याल रखें। यह बहुत संक्रामक है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.