कांग्रेस में बढ़ेगा पायलट का कद, राहुल-प्रियंका से मिलने के बाद अटकलें तेज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

जयपुर, 10 अप्रैल। राजस्थान में तनावपूर्ण हालात के बीच सचिन पायलट बेहद तेजी के साथ राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन रहे हैं। सचिन पायलट ने आज शाम दिल्ली में राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल राव से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक इस दौरान राजस्थान को लेकर भी सियासी चर्चाएं हुईं। गौरतलब है कि आज शाम को ही अजमेर में सचिन पायलट ने कांग्रेस में संगठन के फेरबदल संबंधी टिप्पणी की थी। इस मीटिंग के बाद पार्टी में सचिन का कद बढ़ने की अटकलें तेज हो गई हैं।

राहुल गांधी के निवास पर यह मीटिंग घंटे भर चली

मामले से परिचित एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी के निवास पर यह मीटिंग घंटे भर चली। इस दौरान सभी नेताओं ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव पर भी मंत्रणा की। वहीं राजस्थान के हालात को देखते हुए यहां के बारे में भी जरूरी चर्चा हुई। बता दें कि सचिन पायलट एक कांग्रेसी नेता हेमंत भाटी के बेटे की शादी में पहुंचे थे। इसके बाद वह जयपुर से पहुंचे थे, जहां से उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

पायलट ने पार्टी में बदलावों के बारे में कहा था

अजमेर में मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट ने पार्टी में बदलावों के बारे में कहा था। उन्होंने कहाकि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए ऐसा किया जाना जरूरी है। राजस्थान कांग्रेस के लिए एक अहम राज्य है। ऐसे में पार्टी नेतृत्व का पूरा ध्यान इस पर है। बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट स्टार प्रचारक थे।

संगठन चुनावों पर भी चर्चा

जानकारी के मुताबिक इस बैठक के दौरान पायलट व अन्य नेताओं ने आने वाले महीनों में संगठन के चुनाव और सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की। गौरतलब है कि इससे पूर्व राहुल और प्रियंका से पायलट की मुलाकात इस साल जनवरी के पहले सप्ताह में हुई थी। सूत्रों का कहना है कि पायलट ने पार्टी तक यह बात पहुंचा दी है कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वो निभाने के लिए तैयार हैं। राजनीतिक विद्वानों का मानना है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से इस तरह पायलट की अचानक मुलाकात वरिष्ठ स्तर पर संगठनात्मक बदलाव का इशारा है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.