समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14 अप्रैल। दिल्ली में मंगलवार को ‘अमृत समागम’ के उद्घाटन सत्र आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए और अमृत समागम के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। दिल्ली में अमृत समागम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव शायद एक पीढ़ी के बाद किसी के भाग्य में ऐसा समय आता है कि हम इसको मना पाएं। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में हम पर ऐसा कोई न कोई दायित्व है कि इससे जुड़ने का सौभाग्य हम सबको मिला है।
हम व्यक्तिगत रूप से भी कोई न कोई संकल्प लें
आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष को उन्होंने संकल्प वर्ष के रूप में मनाने का भी निर्णय किया है और पूरे देश की जनता का आह्वान किया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में हम व्यक्तिगत रूप से भी कोई न कोई संकल्प लें, जो भारत को आगे बढ़ाए।
करोड़ों संकल्पों का संपुट देश को महान बनाएगा
इस दौरान अमित शाह ने आगे यह भी कहा कि, ”ये संकल्प लेने का वर्ष है और आगामी 25 वर्षो का अमृत काल संकल्प को सिद्ध करने का समय है। जब आजादी की शताब्दी होगी, तब ये करोड़ों संकल्पों का संपुट देश को महान बनाएगा।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से आग्रह किया है कि व्यापक जनभागीदारी के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाए। राष्ट्रगान, रंगोली बनाने, स्वतंत्रता संग्राम पर शोध और संकलन का कार्यक्रम हो, मेरा गांव-मेरी धरोहर पर कार्यक्रम हो।