ग्वालियर में राजू बनकर इमरान ने जाल में फंसाया, फिर दो भाई व मौलाना संग मिलकर किया दुष्कर्म, दरिंदगी जान हिल जाएंगे…
समग्र समाचार सेवा
ग्वालियर, 26 अप्रैल। ग्वालियर में लव जिहाद का बड़ा मामला सामने आया है। यहां मुस्लिम लड़के ने धर्म छिपाकर हिंदू लड़की से मंदिर में शादी की। फिर अपने दो भाई और मौलाना से रेप कराया। युवती का आरोप है कि दो बार उसका गर्भपात कराया। 6 महीने तक बंधक बनाकर जानवरों जैसा सलूक करते रहे। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी इमरान खान है, जिसने खुद को राजू बताकर शादी की थी। इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई कर आरोपी के डबरा स्थित मकान का अवैध हिस्सा तोड़ दिया।
22 साल की पीड़िता डबरा जंगीपुरा की रहने वाली
22 साल की पीड़िता डबरा जंगीपुरा की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी जनवरी 2021 में उसे एक कार्यक्रम मिला था। उसने अपना नाम राजू जाटव बताया था। हमारे बीच दोस्ती हो गई। 15 जून 2021 को ग्वालियर से इमरान उसे गाड़ी से डबरा घुमाने ले गया। यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया। वह गर्भवती हो गई तो अपनी मां सुग्गा बाई से मिलवाया। उसकी मां ने बदनामी का हवाला देते हुए मेरा गर्भपात करा दिया।
18 सितंबर 2021 को मंदिर में शादी
18 सितंबर 2021 को मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से इमरान ने खुद को राजू बताकर शादी कर ली। ग्वालियर के सिटी सेंटर के एक होटल में शादी की पार्टी भी दी गई। युवती ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद वह ससुराल पहुंची, तब उसे आरोपियों के मुस्लिम होने का पता चला।
पुन्नी व अमन ने मेरे साथ रेप किया
इमरान और उसके भाई पुन्नी व अमन ने उसके साथ रेप किया। तीनों भाई उसके साथ रेप करते थे। मौलाना ओसामा खान से भी उसका रेप करवाया। मौलाना ने उससे कहा कि हिंदू रीति से की गई शादी उनके धर्म में मान्य नहीं है, इसलिए मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करनी होगी। उसने निकाह करवा दिया। इसके बाद उसने रेप किया। पति कमरे के बाहर खड़ा रहा। सास भी बाहरी लोगों को लेकर आती थी और उसका रेप करवाती थी।
6 महीने तक बंधक बनाकर रखा
पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे बंधक बनाकर रखते थे। उसे सिर्फ बाथरूम के लिए कमरे से निकाला जाता था। वह दोबारा गर्भवती हो गई तो सास ने उसे सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे दूसरी बार गर्भपात कराना पड़ा। 20 अप्रैल को हमेशा की तरह देवर पुन्नी खान उसके कमरे में आया। रेप करने के बाद वह कमरे की कुंडी खुली छोड़ कर चला गया। इससे वह भागकर सीधी पुलिस के पास पहुंची।
डबरा में तोड़ा गया अवैध कब्जा
लव जिहाद के मामले में डबरा प्रशासन ने सोमवार को आरोपियों के अवैध कब्जे पर कार्रवाई की। अनुविभागीय अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच ये कार्रवाई हुई। हालांकि तंग गलियों की वजह से यहां बुलडोजर नहीं पहुंच सका, जिसके बाद हथौड़े से अवैध कब्जा तोड़ा गया। इस बारे में अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी का मकान गिराया गया। गली में बुलडोजर नहीं जाने से निगम कर्मियों ने इसे तोड़ा।