समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 6 मई। अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने शुक्रवार दोपहर को पहलगाम में एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन का टाप कमांडर अशरफ मोलवी भी शामिल है। कोकरनाग के तेंगपावा का रहने वाला मोहम्मद अशरफ खान उर्फ अशरफ मोलवी टाप 10 मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था। वह सबसे ज्यादा लंबे समय तक जीवित रहा। 2013 में ही आतंकी बनने के बाद बहुत जल्द ही मोस्टवांटेड आतंकी बन गया था।
पाकिस्तान में बैठे हिजबुल मुजाहिदीन के आकाओं से संपर्क
मारे गए आतंकियों को पाकिस्तान में बैठे हिजबुल मुजाहिदीन के आकाओं ने अमरनाथ यात्रा के दौरान पहलगाम में बड़ा हमला करने का जिम्मा सौंपा था। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है, परंतु सूत्रों का कहना है कि अमरनाथ यात्रा पर हमले करने के इरादे से ही ये तीनों आतंकी काफी दिनों से अनंतनाग जिले के बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टाप में डेरा डाले हुए थे।
19 आरआर बटालियन, सीआरपीएफ व एसओजी ने संभाला मोर्चा
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला अंतर्गत पड़ने वाले बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टाप में छिपे आतंकवादियों के बारे में जब पुलिस को पता चला तो वे सेना की 19 आरआर बटालियन, सीआरपीएफ व एसओजी के जवानों के साथ वहां पहुंच गए और आतंकवादियों की तलाश में अभियान क्षेत्र दिया। सुरक्षा बलों से खुद को घिरता देख जंगल में पेड़ों के बीच छिपे आतंकवादियों ने बौखलाहट में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
आत्मसमर्पण के लिए कहा गया लेकिन नहीं माने
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने आतंकियों से कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा गया, परंतु उन्होंने हथियार डालने से इन्कार कर दिया। उसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर कड़ा प्रहार किया और कुछ ही देर के अंतराल में एक के बाद एक तीनों आतंकियों को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों का इलाके में अभी भी सर्च आपरेशन जारी है। आतंकवादियों की इस साजिश का पर्दाफाश होने के बाद सुरक्षाबल अमरनाथ यात्रा मार्ग व उसे सटे इलाकों में अपना अभियान तेज करेगी।
सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक तीनों आतंकवादियों को मार गिराया
सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक तीनों आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों का इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकवादियों की इस साजिश का पर्दाफाश होने के बाद सुरक्षाबल अमरनाथ यात्रा मार्ग व उसे सटे इलाकों में अपना अभियान तेज करेगी। पुलिस ने तीनों आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी इनकी पहचान होना बाकी है। बताया जा रहा है कि मारे गए इन तीन आतंकवादियों में एक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर भी शामिल है।
आतंकियों की भर्ती करने में मुख्य निभाता था अशरफ मोलवी
पहलगाम में मुठभेड़ के दौरान हिजबुल के टाप कमांडर अशरफ मोलवी समेत तीन आतंकियों का मारा सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है। लेकिन इससे यात्रा मार्ग पर आतंकियों के और भी ठिकाने होने की आशंका गहरा गई है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने अशरफ मोलवी समेत हिज्ब तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। घाटी में सबसे ज्यादा देर तक जीवित रहने वाला अशरफ घाटी में आतंकियों की बहाली करवाने में मुख्य भूमिका निभाता था। इसलिए भी उसका मारा जाना बड़ी सफलता है।