गुरुवार के दिन मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए इन देंवी की करें पूजा..

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली. 23जून। बृहस्पति वार को बृहस्पति देव की पूजा की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन बृहस्पति देव के अलावा एक और देवी की पूजा की जाती है, जिनकी पूजा के बाद मनचाहा वरदान प्राप्त किया जा सकता है. जी हां, नवरात्रों में नौ देवियों के रूप में एक ऐसी देवी भी हैं जो न केवल विवाह में आने वाली रुकावटों को दूर करती हैं बल्कि मनचाहे वर वधू के लिए वर भी देती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं नवरात्रि के छठे रूप मां कात्यायनी देवी की. यह देव गुरु बृहस्पति को नियंत्रित करती हैं. वहीं देव गुरु बृहस्पति विवाह के प्रमुख कारक ग्रह माने जाते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि बृहस्पतिवार के दिन कौन से उपाय किए जाए, जिससे मां कात्यानी देवी प्रसन्न होती हैं.
लड़कियों के लिए उपाय
जिन कन्याओं की शादी में विलम्ब आ रहा हो वे आज के दिन मां कात्यायनी की उपासना जरूर करें, इससे वे मनोवान्छित वर की प्राप्त कर सकती हैं. ऐसे में आप स्नानादि करके स्वच्छ कपड़े पहनकर मां के मंत्र का जाप करें.

ॐ कात्यायनी महामये महायोगिन्यधीश्वरी
नंद गोप सुतं देहि पतिं में कुरुते नम:।।

इस मंत्र के जाप से मन में जो चित्र मौजूद है वो आपकी किस्मत में भी आ जाएगा. ऐसे में आप 1माला, 5 माला या 10 माला प्रतिदिन करें. आप चाहें तो हर रोज़ इस मला का जाप सच्चे मन से कर सकते हैं.

लड़कों के लिए उपाय
जिन पुरुषों की शादी में रुकावट आ रही हो वे इसे दूर करने के लिए मां दुर्गा की आराधना करें. ऐसे में आज के दिन स्नानादि करके स्वच्छ कपड़े पहनकर आप मां के मंत्र का जाप करें.

पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम्।
तारिणींदुर्गसं सारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥

आप 1माला, 5 माला या 10 माला प्रतिदिन करें. आप चाहें तो हर रोज़ इस मला का जाप सच्चे मन से कर सकते हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.