पाआमा नर्सरी में कलेक्टरल सौरव सुमन के अध्यक्षता में लगाए गए 1300 विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधें

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अगस्त। श्री रूद्रात्मक हनुमान मंदिर पुराना छापाखाना छिंदवाड़ा
श्रीरूद्र परिवार छिंदवाड़ा द्वारा हनुमान प्रकट उत्सव के संकल्प अनुसार पाआमा नर्सरी में कलेक्टर श्रीमान सौरव सुमन जी के अध्यक्षता में 1300 विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर महोदय द्वारा श्री हनुमान जी महाराज की पूजा की गई एवं उनके द्वारा रोपे जाने वाले पीपल का पौधा का भी पूजन किया गया। इस अवसर पर रूद्र परिवार के सदस्यों द्वारा हनुमान चालीसा का जाप किया गया इसके उपरांत 1300 पौधों को वन विभाग के सौजन्य से अंकुर अभियान के तहत नर्सरी में लगाया गया है । ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व भी रूद्र परिवार द्वारा 2100 पौधों का रोपण इसी नर्सरी में किया गया था । रूद्र परिवार के संस्थापक श्री रितेश रत्नाकर पांडे जी की परिकल्पना के अनुसार सभी सदस्यों ने अपने अपने परिजनों की स्मृति में पौधारोपण किया गया है ।


श्री ंरूद्र परिवार द्वारा निशुल्क विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं। कलेक्टर द्वारा कहा गया कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज पीपल के पौधे का रोपण करने का अवसर प्राप्त हुआ । उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि कृपया सभी अपने घरों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा झंडा भी लगाएं और इन पौधों का संरक्षण भी करें । श्री रितेश रत्नाकर पांडे जी ने आश्वासन दिया कि हमारे रूद्र परिवार के सभी सदस्य अपने घरों में झंडा अवश्य लगाएंगे और पौधों का संरक्षण भी अवश्य करेंगे । कलेक्टर महोदय हमारे कार्यक्रम में पधारे उसके लिए रूद्र परिवार बहुत बहुत आभारी हैं । कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्यों के लिए महाप्रसाद का भी इंतजाम रूद्र परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया था जो कि निर्विघ्न संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कृषि विभाग के उप संचालक श्री जितेंद्र सिंग श्री राजकुमार कोरी, श्री नीलकंठ पटवारी वन विभाग के रेंजर श्री शंकर मर्सश्री महेन्द्र चौहान श्री श्रीनिवास बागड़देव श्री एनसीएस राव डॉ शशांक सिकरवार परसराम सिकरवार श्री अनिल मालवीय श्री बैजनाथ कस्तूरे सौरव गढ़ेवाल सुधींद्र गुप्ता श्री चिंतामन ठाकरे श्री भूमि ठाकरे श्री रमेशचंद्र संध्या पवार श्री वैभव स्वामी श्री ओम प्रकाश राजपूत श्री कमलेश असोढिया श्री अनिल मालवीय श्री बैजनाथ कस्तूरे सौरव गढ़ेवाल श्री चिंतामन ठाकरे श्रीभूमि ठाकरे श्री रमेशचंद्र संध्या पवार श्री वैभव स्वामी श्री ओम प्रकाश राजपूत श्री कमलेश असोदिया श्री योगेश्वर कोल्हेकर श्री कमलाकर प्रतिमा सांवली जी और श्रीमती करुणा ठाकरे श्रीमती साहू,श्री सौरभ और बड़ी संख्या में रूद्र परिवार की महिलाएं पुरुष उपस्थित हुए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.