प्रधानमंत्री ने जंबे ताशी और इलाबेन भट्ट के निधन पर व्यक्त किया शोक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल विधानसभा के सदस्य श्री जंबे ताशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“श्री जंबे ताशी जी के असामयिक निधन से दुःखी हूं। वह समाज सेवा के प्रति उत्साही रहने वाले एक होनहार नेता थे। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत की। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम मणि पदमे हुम। @PemaKhanduBJP”

प्रधानमंत्री ने इलाबेन भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री इलाबेन भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा और युवाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को याद किया।

अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा:

“ઇલાબેન ભટ્ટના અવસાનથી દુઃખ થયું. મહિલા સશક્તિકરણ, સમાજ સેવા અને યુવાનોમાં શિક્ષણને આગળ વધારવા માટેના પ્રયાસો માટે તેઓને દીર્ઘકાળ સુધી યાદ રાખવામાં આવશે. તેમના પરિવારજનો તથા પ્રશંસકો પ્રત્યે સંવેદના. ૐ શાંતિ…॥“

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.