“न्यू टेक्नॉलाजी फॉर ट्रीटमेन्ट ऑफ लिक्विड एंड सॉलिड वेस्ट सेमिनार” सिर्फ सरकार के पैसों की बर्बादी- विधायक नीरज शर्मा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 4नवंबर। आज फरीदाबाद में आयोजित New Technologies for Treatment of liquid and solid waste के कार्यक्रम में विधायक नीरज शर्मा पहुंचे। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में काफी फर्क है क्योंकि सरकार सिर्फ ऐसे सेमिनार करके वाहवाही लूटना चाहती है जमीन पर कोई कार्य नही, दिल्ली के जैसे पहाड़ आज फरीदाबाद में भी स्थापित होते जा रहे है जिसपर इस सेमिनार में कोई चर्चा नही की गई, जबकि सेमिनार भी फरीदाबाद में लेकिन फरीदाबाद के कचरे को लेकर कोई बात ही नही की गई। पूरे शहर में जगह जगह गंदगी है सरकार ने खुद सफाई का कार्य इको ग्रीन को दिया है जोकि सिर्फ ओर सिर्फ कूड़े का पहाड़ बना रही और सरकार ने कंपनी को कार्य कूड़ा उठाने ओर कूड़ा निष्पादन का दिया था। सरकार इसपर फरीदाबाद की जनता को जवाब दे कि कितना कूड़ा इस कंपनी द्वारा निष्पादित किया गया है।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि सीवरेज मैनजमेंट के बारे में बताया गया वह गुरुग्राम के बारे में बताया गया, जब सेमिनार फरीदाबाद में था फरीदाबाद की सीवरेज प्रणाली के बारे में बताया जाना था।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जो मिंट टू मिंट प्रोग्राम में फरीदाबाद के जागरूक लोंगो के लिए ओपन डिस्कशन रखा था, उसको ही जरुरी नही समझा गया। उसको काट दिया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.