अब ठंडी में मिलेगी राहत, घर ले आए बिना बिजली के मिनटों में गर्म करने वाला हीटर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7नवंबर। सर्दियां आते ही लोग हीटर आदि खरीदारी करने लगते हैं। बाजार में भी एक से बढ़कर एक हीटर बिकने लगते हैं। अब अगर आप सर्दियों में हीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको ऐसे रूम हीटर के बारे में बताएंगे जो बिना बिजली के चलते हैं।
ये रूम हीटर बिना बिजली के आपकी जरूरत के अनुसार आपके रूम को गर्म कर देंगे। चलिए इन रूम हीटर के बारे में जानते हैं।

Grelife 1500W PTC Room Heater
ये हीटर सौर ऊर्जा से चार्ज होकर चलता है। इसमें आपको तीन तरह के मोड मिलेंगे। इसमें High-1500w Low-1000w और Eco Mode में चला सकेंगे। यह हीटर बिना किसी आवाज के भरूर गर्मी देता है।

Smart ECO mode
इस सोलर हीटर के स्मार्ट इको मोड में आपको हीट लेवल का ऑटोमैटिक एडजस्टमेंट मिलता है। यानी रियाल टाइम में तापमान को बैलेंस करता है। यह एक तरह का इनडोर पोर्टेबल हीटर भी है, जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी दूसरे कमरे में उपयोग कर सकते हैं।

Grelife 1500W PTC की कीमत
यह सोलर हीटर ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। यह रूम हीटर 6,548 रुपये की कीमत में आता है। आप इसे खरीदने के अमेजन वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां पर ये हीटर खरीदने पर छूट भी दी जा रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.