मै गर्व से कह सकता हूँ कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन अगर किसी ने दिया है तो वो है मोदी सरकार- अनुराग सिंह ठाकुर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10नवंबर। विजय संकल्प रैली हमीरपुर में बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन से सबसे पहले उन्होंने “देकर सौगातों का अम्बार, देवभूमि का किया कल्याण, ऐसे कर्मयोगी मोदी जी को नमन, बारम्बार प्रणाम” कहा।

आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री जी ने फरवरी 2014 को इसी सोजानपुर के चौगान में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोला था की अगर जनता उन्हें प्रधानमन्त्री बनने का मौका देती है तो वो देश से भ्रष्टाचार मिटा देंगे. हिमाचल को रेल नेटवर्क से जोड़ेंगे, सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन देंगे, किसानों की आय को बढ़ाने का काम करेंगे. आज 8 वर्ष बीतने के बाद मैं आपके समक्ष खड़ा होकर गर्व से कह सकता हूँ की भ्रष्टाचार मुक्त शासन अगर किसी ने दिया है तो वो नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने दिया है. गरीबों के कल्याण के नए आयाम इसी सरकार में स्थापित हुए हैं. भानुपुरी- बिलासपुर रेलवे लाइन हो, मंडी की रेलवे लाइन हो, ऊना से दौलतपुर चौक तक रेलवे लाइन पहुंचाने की बात हो, हिमचाल में वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाने की बात हो, ये सभी केवल नरेंद्र मोदी जी की सरकार में ही सफल हो पाए हैं.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन देकर मोदी जी ने सैनिकों का सम्मान किया. कारगिल के युद्ध में भी मोदी जी ने वहां जाकर सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने का काम किया था. मोदी जी देश के सैनिकों को अपना परिवार मानते हुए अपनी दिवाली प्रत्येक वर्ष सैनिकों संग मानते हैं. दुनिया भर में खाद के दाम बेतहासा बढे पर मोदी जी ने भारत के किसानों पर इसका बोझ नहीं पड़ने दिया. इस साल सरकार ने खाद पर 2 लाख 30 हजार करोड़ की सब्सिडी दी है. पीएम् किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में 6000 रूपये भेजने का काम भी मोदी जी ने ही किया है. हमारी सरकार जिए जवान, जिए किसान के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ने का काम कर रही है.

खेल मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश का गरीब कच्चे मकान में रहने को मजबूर था. लकड़ी काट के चूल्हा जलाता था. शौच करने हेतु उसे बाहर जाना पड़ता था. पानी के लिए तो मीलों दूर, कुँए पर जाने को विवश होना पड़ता था. बैंक खाता और इलाज गरीबों के लिए दूर की कड़ी थे. उन्हें अपना इलाज करने हेतु जमीन गिरवी रखनी पड़ती थी.

मगर 2014 में जब आपने एक गरीब माँ के बेटे को प्रधानमन्त्री बनाया तो ये सब बदल गया. 3 करोड़ 22 लाख लोगों को पक्के मकान बनाकर दे दिए. हर घर हर गाओं बिजली पंहुचा दी. हर घर में 4 – 4 एलईडी बल्ब दे दिए. हर घर को शौचालय और हर बहन को उसकी रसोई में गैस-चूल्हा दिया. बैंक खाता तो खोला ही, आपदा के समय उसमे 1500 रूपये भी भेजे. आज इलाज कराने हेतु देश के 60 करोड़ गरीब आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये ले सकते हैं. हर घर को नल से जल दिया तो मोदी जी ने ही दिया.

मोदी जी द्वारा भारत के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को बचाने और सवारने का अद्भुत कार्य आज पूरा विश्व देख रहा है. सोमनाथ मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ धाम, महाकाल लोक और अयोध्या धाम इत्यादि को भव्य बनाने का काम मोदी सरकार में ही संभव हो पाया. हमारे हिमाचल प्रदेश के धार्मिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु भी आने वाले 10 वर्षों में 12000 करोड़ खर्च होंगे मेरे भाइयों-बहनों. इससे लाखों लोगों को रोजगार-स्वरोजगार मिलेगा. करतारपुर कॉरिडोर से लेकर हेमकुंड साहेब तक मोदी जी ने रोपवे लगवाने का काम किया है.

देखा जाए तो हमारे हिमचाल के भाग्य ही तब खुले जब मोदी जी देश के प्रधानमन्त्री बनें और हिमाचल में जयराम जी की सरकार बनी. इससे पहले कांग्रेस की सरकार में जब भी मोदी जी हिमाचल को कुछ देते, कांग्रेस उसका विरोध करती, उसमे अड़चने लगाती. आपने दिल खोल के दिया, इन्होने विरोध किया. आपने काम दिया, कांग्रेस में रुकवाने का काम किया. कांग्रेस की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल से विशेष राज्य का दर्जा छीना, अटल टनल का काम रुकवाया, औद्योगिक पैकेज कम कराया. आपके प्रधानमन्त्री बनते ही हिमाचल को सौगातों का अम्बार मिला. अटल टनल का काम पूरा हो गया. विशेष राज्य का दर्जा भी वापस मिला. बल्क ट्रक पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क जैसे 30000 करोड़ का निवेश हिमाचल आ रहा है जिससे 40 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

उन्होंने कहा कि पहले हमारे बच्चों को शिक्षा हेतु राज्य से बाहर जाना पड़ता था. आज मोदी जी की दें है की IIT IIM IIIT AIIMS से लेकर कई केंद्रीय विद्यालय और विश्वविद्यालय आज हिमाचल में हैं. पहले सिर्फ 2 मेडिकल कॉलेज थे, मोदी जी ने 4 नए दिए. 400 करोड़ का PGI अस्पताल और कई अस्पताल आज हमारे हिमाचल के लोगों की सेवा में हैं. 1500 करोड़ का AIIMS आज हिमाचल में है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.