गुजरात में भाजपा ने दिया दंगा मुक्त शासनः अनुराग ठाकुर

गुजरात में फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार, 2024 के चुनाव का बिगुल गुजरात में प्रचंड विजय के साथ.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
सूरत, 23नवंबर। केन्द्रीय सूचना- प्रसारण तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गुजरात विधानसभा चुनावों में सूरत ज़िले की चार विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया। मंगरोल, मांडवी, बारडोली व सूरत पश्चिम में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भाजपा शासनकाल में गुजरात के दंगामुक्त होने व विकासात्मक कार्यों को अभूतपूर्व धार मिलने की बात कही।

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दंगामुक्त एवं सुशासन युक्त सरकार देने का काम किया है। यह बात हमें नहीं भूलनी है कि गुजरात का विकास सिर्फ एक राज्य का विकास नहीं है। इस विकास के साथ हमारे देश का विकास भी जुड़ा है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि गुजरात मेरी आत्मा है और भारत मेरा परमात्मा। श्री ठाकुर ने कांग्रेस की सरकारों के दौर के गुजरात की याद दिलाते हुए कहा, “कांग्रेस के समय का गुजरात पुराने लोगों को याद होगा। कांग्रेस ने गुजरात को दंगों वाला राज्य बना दिया था। साम्प्रदायिक दंगों से गुजरात की पहचान होने लगी। गैंगस्टर और गैंग वार गुजरात की पहचान बन गए थे। आज 20 साल के भाजपा शासन में गुजरात की पहचान बदली है। आज गुजरात कर्फ्यू मुक्त और दंगा मुक्त हुआ है। गुजरात की माताएं-बहनें और बेटियां सुरक्षित हैं। वो देर रात को भी सड़क पर आते जाते सुरक्षा का एहसास करती हैं। गैंगस्टरों और लोकल गिरोहों का भाजपा शासन में सफाया हुआ है।”

श्री ठाकुर ने प्रदेश के विकास मॉडल की तारीफ करते हुए कहा, “ये मोदी का गुजरात है जो देश के अंदर रोजगार सृजन में नंबर वन है। गुड गवर्नेंस में भारत में गुजरात नंबर वन है। क्लाइमेट चेंज एंड एनर्जी इंडेक्स से लेकर फूड सेफ्टी इंडेक्स तक गुजरात नंबर वन है। सोलर रूफ टॉप और जल प्रबंधन में गुजरात का पूरे देश में पहला स्थान है। पूरे देश में गुजरात निर्यात करने वाले प्रदेशों में भी पहले स्थान पर है। गुजरात के विकास की जिस यात्रा की शुरुआत आदरणीय मोदी जी ने की थी वो आज मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई जी के शासनकाल में भी सुचारू रूप से अनवरत जारी है।”

गुजरात और पीएम मोदी के अटूट रिश्ते पर बोलते हुए श्री ठाकुर बोले,   “प्रधानमंत्री बनने के बावजूद मोदी जी ने पिछले आठ सालों में कभी गुजरात से अपने रिश्ते को कमजोर नहीं पड़ने दिया। आज पूरा देश गुजरात को मोदी का गुजरात कहता है। यह गुजरात मोदी जी ने बनाया है। इस बात को विपक्ष की पार्टियां भी मानने को मजबूर हैं। इसलिए वे जब मोदीजी को बदनाम करते करते थक जाती हैं फिर वे गुजरात और गुजरातियों को बदनाम करने की साजिश में लग जाती हैं।”

मोदी पर गुजरात ही नहीं पूरे देश के विश्वास होने की बात करते हुए श्री ठाकुर ने आगे कहा, “30 सालों के बाद देश ने किसी व्यक्ति पर इतना विश्वास किया और 272 सीटों के साथ संसद में सम्पूर्ण बहुमत के साथ भेजा। मोदीजी ने इस मान के गौरव को अपनी कार्यशैली से बढ़ाया है। वे पहले 7 करोड़ गुजरातियों के दिल में बसते थे और आज वे 125 करोड़ भारतीयों के लिए बदलाव की एक उम्मीद का नाम हैं।”

हाल ही में राहुल गांधी की ओर से स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के खिलाफ दिये गये आपत्तिजनक बयान को लेकर श्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी और कांग्रेस के रवैये की भत्सर्ना करते हुए कहा, “राहुल गांधी ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ के साथ भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। वो हिंदू आतंकवाद के बारे में बातें करते है, जेएनयू में भारत को तोड़ने की साज़िश करने वालों के साथ खड़े रहे और अब वो वीर सावरकर पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। ये कांग्रेस की दोयम दर्जें की सोच है, वो एक परिवार से आगे कुछ नहीं देख पा रहें हैं। कांग्रेसी नहीं जानते कि गुजरात का मॉडल विकास का नंबर 1 मॉडल है। गुजरात की गली गली में भाजपा की गूँज है। कांग्रेस सिर्फ टोपियों की राजनीति करती है। विकास पर कभी बात नहीं करती है। कांग्रेस ने बांटों और राज करो की सियासत की है। अंग्रेज चले गये मगर कांग्रेस को छोड़ गये। कांग्रेस हमेशा जाति, धर्म और सम्प्रदाय के नाम पर वोट मांगती है।”

गुजरात और विकास के जुड़ाव पर भी श्री अनुराग ठाकुर ने अपने मजबूत व्यक्तव्य जनसभा के सामने रखे और कहा कि, “गुजरात जीतेगा तो भारत आगे बढ़ेगा। गुजरात के कई हिस्सों में पीने का पानी नहीं आता था लेकिन मोदी जी की अगुवाई में इस समस्या को हल करने के लिये देश का सबसे बड़ा बांध सरदार सरोवर बनाया गया। बहुत सारे लोग आते थे जिन्होंने सरदार सरोवर बांध का विरोध किया और कई लोग इसके समर्थन में मजबूती से खड़े रहे। आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश की सबसे बड़ी प्रतिमा है, इसकी वजह से पर्यटन की संभावनायें खुली हैं।”

आगामी विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत का आश्वासन देते हुए आगे श्री ठाकुर ने कहा, “गुजरात के विधानसभा चुनावों में हम इतनी प्रचंड जीत लेकर आयेगें कि 2024 के लोकसभा चुनावों का बिगुल इसी जीत के साथ फूंका जायेगा। गुजरात ने देश को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, विदेशमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, रेल मंत्री, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री और पशुपालन मंत्री दिये हैं तो ऐसे में गुजरात से भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिलनी चाहिए ताकि पूरे देश में संदेश जाये कि आखिर डबल इंजन सरकार की ताकत क्या होती है?”

देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परम्परा को किस तरह मोदी सरकार ने संजोया और संवारा है, इस पर जनसभा में बैठे लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “सोमनाथ मंदिर, काशी विश्वनाथ, केदारनाथ, महाकाल कॉरिडोर और अयोध्या में राम मंदिर बनाने का हमने दिव्य और भव्य बनाने का काम हमने किया।

गुजरात के सूरत में चुनावी सभा को सम्बोधित करने के पश्चात अनुराग ठाकुर ने मीडिया से वार्तालाप किया. भारत जोड़ों यात्रा पर सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, “राहुल गाँधी जी टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ यात्रा कर रहे हैं. वो कभी हिन्दू आतंकवाद की बात करते थे, कभी भारत के टुकड़े टुकड़े करने की मंशा रखने वालों के साथ जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में खड़े होते थे. और इसके बाद वीर सावरकर के ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं.”

श्री ठाकुर ने आगे कहा, “कांग्रेस की यही मानसिकता है. ये एक परिवार से कभी आगे नहीं बढ़ पाए हैं. न बढ़ पाएंगे. ये लोग नहीं जानते की गुजरात का मॉडल विकास का नंबर 1 मॉडल है. गुजरात के गली गली में भाजपा की गूँज है.कांग्रेस केवल टोपियों की राजनीति करती है. विकास पर कभी बात नहीं करती है. कांग्रेस ने बांटों और राज करो की राजनीति की है. अँगरेज़ चले गए मगर कांग्रेस को छोड़ गए. कांग्रेस हमेसा जाती, धर्म और सम्प्रदाय पर वोट मांगती है. भारतीय जनता पार्टी सुशासन, विकास, गरीब कल्याण और ईमानदारी पर विश्वास करती है. यही भाजपा की पहचान हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.