गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।
पवन कुमार बंसल।
राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मं आज सिरसा के मेडिकल कॉलेज की नीव, रखेगी -स्वर्ग में पी वी नरसिंहराव भी खुश होंगे।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लेने आज कुरुक्षेत्र आ रही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म सिरसा जिले के लिए मेडिकल कॉलेज की नीवं रखेंगी।
१९९५ में डबवाली अग्नि कांड जिसमे डी ए वी स्कूल के समारोह में आग लगने से बच्चो समेत सेंकडो लोग जलकर मर गए थे के बाद नरसिमराव ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी लेकिन वो पावर में नहीं रहे। याद दिला दे की सिरसा के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर एम पी बिड़लान जो समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे राहत कार्य करवाने की बजाये वहा से भाग गए थे। तत्कालीन डी एस पी अनिल यादव की बेटी जली फिर भी वो अपनी ड्यूटी देते रहे थे।

अब थोड़ी चर्चा बेशर्म नेताओं की। भूपिंदर सिंह हूडा ने बिड़लान साहिब को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन का मेमबर बना दिया ताकि बिड़लान साहिब हूडा के बेटे दीपेंदर को रोहतक में अपनी कास्ट की वोट दिलवा सके।

फिर २०१४ में वो भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा उन्हें सिरसा से लोकसभा की टिकट देना चाहती थी। लेकिन लोगों के विरोध के चलते ये नहीं हो सका।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.