गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।
पवन कुमार बंसल।
मेरा बदला तब पूरा होगा जब हूडा जेल में होगा -कुलदीप बिश्नोई।
जब कुलदीप बिश्नोई ने हूडा को हलवा खिलाया।
करनाल में अपने वर्कर्स को सम्भोदित करते हुए भाजपा के रंग में नए नए रंगे कुलदीप बिश्नोई ने फ़रमाया की उन्होंने भूपिंदर हूडा को पहले राज्य सभा और फिर आदमपुर चुनाव में हरवाया लेकिन मेरा बदला तब पूरा होगा जब हूडा जेल में होगा। वो शायद राज्य सभा चुनाव और आदमपुर चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की हार का जिक्र कर रहे थे।
हूडा जेल में जायेगा या नहीं इसपर तो चर्चा बाद में लेकिन “गुस्ताखी माफ़ हरियाणा ‘ अपने पाठको को याद दिलाना चाहता है वो दिन जब कुलदीप बिश्नोई ने भपिन्द्र हूडा को हलवा खिलाया था। राजनीती संभावनाओं का खेल है। कौन जाने कल हुड्डा और बिश्नोई एक बार फिर एक ही पाले में हो और बिशनोई फिर हूडा को हलवा खिलाये।
अब बात हूडा के जेल में जाने या न जाने की। पहले बिश्नोई खुद पर चल रहे मुकदमो से तो निपट ले। यह तो ठीक है कि मानेसर लैंड स्कैंडल सहित हूडा इन दिनों आधा दर्जन केस में अदालत के चक्कर काट रहा है। हूडा ने बेशर्मी से भूमि अधिग्रहण कानून का मिसयूज करके किसानो की पुरखो की जमींन बिल्डरो के हवाले करवाई।कहते है की एक घर तो डायन भी छोड़ देती है लेकिन हूडा ने तो उस रोहतक के लोगो को भी नहीं बक्शा जिन्होंने उसे राजनीती का नया खिलाडी होने के बावजूद भी देवीलाल जैसे कदावर नेता के मुकाबले रोहतक लोकसभा से तीन बार चुनाव जितवाया। रोहतक के किसानो की जमींन अभिग्रहण करके सन सिटी के हवाले कर दी।
फिर भी उन्हें जेल भेजने या न भेजने का फैसला तो अदालत करेगी ,-ये कुलदीप बिश्नोई कौन होता है उन्हें जेल भेजने वाला।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.