भारत विदेश सचिव-अमरीकी राजनीतिक कार्य अपर सचिव ने भारत-अमरीका विदेश कार्यालय वार्षिक परामर्श की सह-अध्यक्षता की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,1 फ़रवरी। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा और अमरीका के राजनीतिक कार्य के अपर सचिव, विक्टोरिया नुलांद ने कल नई दिल्ली में भारत-अमरीका विदेश कार्यालय वार्षिक परामर्श की सह-अध्यक्षता की। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्ष भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। दोनों पक्ष संयुक्त राष्ट्र समेत बहुपक्षीय मंचों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। मंत्रालय ने कहा है कि दोनों पक्षों ने भारत-अमरीका व्यापक वैश्विक सामरिक भागीदारी को और मजबूत बनाने को लेकर प्रगति की समीक्षा की। मंत्रालय ने यह भी कहा कि चर्चा के दौरान दक्षिण एशिया, हिंद महासागर और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सामयिक क्षेत्रीय घटनाक्रम पर भी विचार-विमर्श किया। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुक्त, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई। इससे पहले, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सुश्री नुलांद के साथ मुलाकात की। डॉ. जयशंकर ने ट्वीट संदेश में कहा कि उन्होंने हिंद उप-महाद्वीप, भारत-प्रशांत और भारत-अमरीका संबंधों पर अच्छी बातचीत की।