केंद्रीय बजट 2023 पर राजनीतिक, निवेशकों और आम जनता की प्रतिक्रिया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1फरवरी। कांग्रेस ने केंद्रीय बजट में करों में कटौती से संबंधित घोषणा की प्रशंसा की है। संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए पार्टी सांसद कार्ति चिदम्‍बरम ने कहा है कि किसी भी प्रकार की टैक्‍स कटौती स्‍वागत का कदम है। पार्टी के एक अन्‍य सांसद शशि थरूर ने भी कहा कि केंद्रीय बजट में कुछ बातें अच्‍छी हैं लेकिन उन्‍होंने कहा कि बजट में मनरेगा, बेरोजगारी और मुद्रास्‍फीति का कोई उल्‍लेख नहीं है।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने यह कहते हुए केंद्रीय बजट की आलोचना की है कि महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया। उन्‍होंने कहा कि बजट में पेट्रोलियम उत्‍पादों और रूपए के मूल्‍य में गिरावट के बारे में कोई उल्‍लेख नहीं है।

द्रविड मुन्‍नेत्र कड़गम के सांसद दयानिधि मारन ने बजट को निराशाजनक बताया है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍यों के लिए योजनाएं घोषित की गई हैं जबकि राज्‍यों से कहा गया है कि वे इनके लिए स्‍वयं व्‍यवस्‍था करें।
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद विनायक राउत ने यह कहते हुए बजट की आलोचना की है कि बजट में किसानों, बेरोजगारों और व्‍यापारियों के लिए कुछ भी नहीं है।
भारतीय उद्योग परिसंघ-सीआईआई के अध्‍यक्ष संजीव बजाज ने बजट को विकासोन्‍मुख बताया है। आकाशवाणी से बातचीत में श्री बजाज ने कहा कि सरकारी पूंजी व्‍यय पर शत-प्रतिशत वृद्धि से रोजगार का सृजन होगा। उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय बजट में कृषि क्षेत्र, स्‍वच्‍छ ऊर्जा और आय कर श्रेणियों को तर्कसंगत बनाए जाने पर ध्‍यान केंद्रित किया गया है।
भारतीय उद्योग और वाणिज्‍य परिसंघ-फिक्‍की ने केन्‍द्रीय बजट को संतुलित और प्रगतिशील बताते हुए इसका स्‍वागत किया है तथा कहा है कि बजट में समावेशी विकास को प्राथमिकता दी गई है। फिक्‍की के अध्‍यक्ष सुभ्रकांत पांडा ने कहा है कि अब भारत विश्‍व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है। इस वर्ष का बजट न केवल देश के लोगों के लिए महत्‍वपूर्ण है, बल्कि भारत को विश्‍व का विकास वाहक बनाने की दिशा में आगे ले जाएगा।

भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल-एसोचेम के अध्‍यक्ष सुमंत सिन्‍हा ने भी आम बजट का स्‍वागत किया है। आकाशवाणी से बातचीत में श्री सिन्‍हा ने कहा कि बजट में की गई घोषणा व्‍यापार की सुगमता में सुधार लाएगी। उन्‍होंने कहा कि बजट सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम क्षेत्र के लिए भी सहायक है।

संसद में आज केन्‍द्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा पेश किए गए आम बजट का आम जनता ने स्‍वागत किया है। जनता का कहना है कि देश के विकास के लिए भविष्‍य को ध्‍यान में रखकर बजट तैयार किया गया है। लोगों का कहना है कि बजट आयकर स्‍लैब में बढौत्‍तरी से मध्‍यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। आकाशवाणी से बातचीत में लोगों ने कहा कि सरकार ने इस बजट में समाज के सभी वर्गों और उद्योगों पर ध्‍यान केन्द्रित किया है‍त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा पेश किए गए आम बजट का आम जनता ने स्‍वागत किया है। जनता का कहना है कि देश के विकास के लिए भविष्‍य को ध्‍यान में रखकर बजट तैयार किया गया है। लोगों का कहना है कि बजट आयकर स्‍लैब में बढौत्‍तरी से मध्‍यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। आकाशवाणी से बातचीत में लोगों ने कहा कि सरकार ने इस बजट में समाज के सभी वर्गों और उद्योगों पर ध्‍यान केन्द्रित किया है

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.