समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,8 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डॉ. माणिक साहा को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद और उनके सहयोगियों को राज्य सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“डॉ. माणिक साहा जी और पूरी टीम को आज शपथ लेने पर बधाई। यह टीम निश्चित रूप से एक बार फिर लोगों द्वारा दिए गए जनादेश की आकांक्षाओं को पूरा करेगी और त्रिपुरा की विकास यात्रा को गति देगी। उनके प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।@DrManikSaha2”
Congratulations to Dr. Manik Saha Ji and the entire team which took oath today. This team will certainly deliver on the mandate given by the people once again and add momentum to Tripura’s development journey. My best wishes to them in their efforts. @DrManikSaha2 pic.twitter.com/J0accvyeW2
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2023