नेटफिलक्स का नया नियम,अब आप दोस्त या रिश्तेदार के कनेक्शन का नहीं उठा सकेंगे लुत्फ, हर माह देने होंगे 250 रुपये

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा 
मुंबई, 20 जुलाई। दोस्तों और परिचितों से नेटफिलक्स का पासवर्ड लेकर विभिन्न सीरीज का लुत्फ उठाने वालों के लिए बुरी खबर है। अब वे शेयर किए पासवर्ड पर नेटफिलक्स के कार्यक्रम देख नहीं पाएंगे। इस संबंध में नेटफिलक्स ने आज शर्त लगाई है कि पासवर्ड फीचर फीचर को एक ही घर के मेंबर्स के बीच साझा किया जा सकेगा। मतलब एक ही घर के लोगों के बीच आप आराम से नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर कर पाएंगे। लेकिन अगर कई दोस्तों ने मिलकर एक नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन लिया है, तो नेटफ्लिक्स का पासवर्ड नहीं शेयर कर पाएंगे। अगर आप घर के बाह दोस्तों या अन्य लोगों के साथ पासवर्ड शेयर करना चाहते हैं, तो आपको अलग से पैसे देने होंगे।

नेटफ्लिक्स की मानें तो हर एक क्षेत्र में रेवेन्यू अब प्री-लॉन्च से अधिक है। साइन-अप पहले से ही कैंसलेशन से अधिक है। कंपनी ने बताया कि इस वर्ष की दूसरी तिमाही में 5.9 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया। इसके अलावा अब भुगतान शेयरिंग लगभग सभी देशों में शुरू हो रहा है। 2023 की दूसरी तिमाही की आय रिपोर्ट में कंपनी ने कहा 8.2 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू और 1.8 बिलियन डॉलर का परिचालन लाभ आम तौर पर हमारे पूर्वानुमान के अनुरूप है और हमें उम्मीद है कि रेवेन्यू वृद्धि में तेजी आएगी।

नेटफ्लिक्स कुछ लैटिन अमेरिकी देशों में नए पासवर्ड शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसमें कोस्टा रिका, चिली, पेरू जैसे देश शामिल हैं। इन देशों में दोस्तों और घर के बाहर के लोगों के Netflix अकाउंट चलाने पर 3 डॉलर करीब 250 रुपये मंथली चार्ज किया जाएगा। हालांकि भारत में दोस्तों के अकाउंट पर Netflix चलाने के लिए कितने रुपये देने होंगे? फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मौजदू है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.