समग्र समाचार सेवा
हैदराबाद , 2अगस्त। तेलंगाना पुलिस ने जुलाई महीने में राज्य भर में चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान-9 के दौरान दो सौ 63 लड़कियों सहित दो हजार छह सौ 17 लापता बच्चों का पता लगाया है। उनमें से दो सौ बारह लड़कियों सहित दो हजार दो सौ तीस बच्चों को उनके माता-पिता और अभिभावकों को सौंप दिया गया, जबकि तीन सौ 87 बच्चों को आश्रय स्थलों में रखा गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिखा गोयल ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के दौरान लगभग दो हजार तीन सौ से अधिक बच्चों का लापता बच्चों से मिलान किया गया। कानूनों की विभिन्न धाराओं के तहत 4 सौ से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई, जबकि चार सौ 36 आरोपियों की पहचान करके उन्हें उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने कहा है कि ऑपरेशन के तहत दूसरे राज्य या देश से आई 69 लड़कियों समेत आठ सौ लापता बच्चों का पता लगाया गया।