प्रधानमंत्री ने एशियन पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर शैलेश कुमार को दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के होंगझाउ में एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर शैलेश कुमार को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“एशियाई पैरा खेलों में विशिष्ट स्वर्ण पदक जीतने पर शैलेश कुमार को हार्दिक बधाई!
पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में उनका प्रदर्शन असाधारण है।
उनका दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
Heartiest congratulations to Shailesh Kumar on his remarkable Gold at the Asian Para Games!
His performance in the Men's High Jump T63 event is exceptional.
His determination and hard work serves as an inspiration to everyone. pic.twitter.com/sFNrN3Hrrs
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2023