समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8नवंबर। रेव पार्टी मामले में सुर्खियों में आए एल्विश यादव मंगलवार देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए. नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एल्विश यादव से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. जानकारी के अनुसार, आधी रात करीब दो बजे एल्विश यादव नोएडा कोतवाली सेक्टर 20 पहुंचा था और वहां उसे पुलिस की टीम ने पूछताछ की. इस दौरान एल्विश से सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में कई सवाल पूछे गए. पूछताछ के दौरान एल्विश ने पुलिस से कहा कि वह बेगुनाह है और उन्हें साजिश के तहत फसाया जा रहा है. फिलहाल नोएडा पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. एल्विश यादव को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
तीन घंटे की पूछताछ में पुलिस ने एल्विश से कई सवाल पूछे. नोएडा पुलिस ने एल्विश से पूछा वह राहुल से कैसे मिले और उसे कब से जानते हैं? पुलिस ने ये भी पूछा कि उन पर जो आरोप लगे है उनके बारे में एल्विश का क्या कहना है? पार्टी में विदेशी लड़कियों को कौन लेकर आता है और उसका नाम क्या है? पुलिस ने एल्विश से ये भी पूछा कि Youtube पर साप के साथ जो उसकी वीडियो हैं वो साप कहा से आया था? इन सभी सवालों को जवाब देते हुए एल्विश ने कहा- हमें कुछ नहीं पता है.. साजिश के तहत हमे फसाया जा रहा है…मै किसी को नहीं जानता.
रेव पार्टी मामले में नोएडा पुलिस ने पांच सपेरों को नौ सांपों के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड की सुनवाई कोर्ट में जारी है. जानकारी के अनुसार, आरोपियों के पास सांप दिखने का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला है. बता दें वन विभाग की तरफ से कुछ सांपों के लिए लाइसेंस भी दिया जाता है. पुलिस अब इस मामले में विधिक राय लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है और इसके बाद फिर में अलग धाराएं जोड़ी जा सकती हैं.