पूरा देश राम मन्दिर को लेकर मुग्ध है और भाजपा इसका जोर शोर से प्रसार कर रही है l दोस्ती इस वीडियो को ध्यान से सुने और शेयर करें l कैसे लोगो का ध्यान भटका कर मोदी सरकार ने अरावली पर्वत जो राष्ट्रीय राजधानी की लाइफलाइन है में फॉरेस्ट माफिया के लिए वहा की जमीन देने का रास्ता खोल दिया है l फॉरेस्ट कानून में संशोधन करके फरीदाबाद में एक प्राइवेट यूनिव्सिटी को पोस्ट फैक्टो अनुमति दे दी गई है l अब बहाना यह की इससे शिक्षा का प्रसार होगा कल को पर्यटन को बढ़ावा देने की आड में वहा कमर्शियल एक्टिविटी की अनुमति देंगे l फिर अब तो चुनाव के लिए फंड भी चाहिए l गुरुग्राम सहित पूरा एन सी आर तबाह हो जाएगा और आप राम राम जपते रहना l