तेजस्वी और लालू यादव से ED की पूछताछ पर भड़के RJD सांसद, कहा ; शुरुआत उन्होंने की और खत्म कोई और करेगा…
समग्र समाचार सेवा
पटना, 30जनवरी। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर आरजेडी भड़की हुई है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रतिशोध की राजनीति के तहत ये काम कर रही है.
मनोज झा ने कहा, ‘ये तो पारदर्शिता का अभाव है. पूछताछ हो रही है, हेडलाइन मैनेजमेंट हो रहा है. दो लोग राजनीतिक रूप से परेशान हैं- पीएम और गृहमंत्री. इसे कम करने का प्रयास किया जा रहा है. लोग समझ रहे हैं कि पीएम मोदी और अमित शाह ने प्रतिशोध की राजनीति का स्तर पार कर लिया है इसकी शुरुआत उन्होंने की और खत्म कोई और करेगा.’
‘सत्ता पलटने पर सब इसकी जद् में आएंगे’
आरजेडी सांसद झा ने आगे कहा, ‘ईडी बेकार में बोलते हैं आप. आपको सही शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. बीजेपी, मोदी, अमित शाह, ऐसे बोलिए तो मुझे भी मजा आएगा और उन्हें भी मजा आएगा. जब ये सत्ता का चक्र पलटेगा तो सब इसकी जद् में आएंगे.’
मीसा भारती ने क्या कहा?
लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से कथित जमीन के बदले नौकरी-घोटाले मामले में ईडी पूछताछ कर रही है. इस मामले पर तेजस्वी यादव की बहन और पार्टी सांसद मीसा भारती ने कहा, ‘मेरे पिता, एक बीमार व्यक्ति थे, जिनके बुढ़ापे पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया. रात करीब 9.30 बजे ही जाने की अनुमति दी गई. तेजस्वी यादव युवा हैं. तो देखते हैं कि वे उनसे कब तक पूछताछ करते हैं.’
‘2024 चुनाव को लेकर पीएम डरे हुए हैं’
मीसा भारती ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री 2024 के चुनावों को लेकर बहुत डरे हुए हैं. हेमंत सोरेन को भी डराने की कोशिश की गई. एक निर्वाचित सीएम ने समय दिया था कि वह 29-31 जनवरी के बीच उनके सामने पेश होंगे, लेकिन फिर भी उनके आवास पर छापा मारा गया. यह सिर्फ शुरुआत है, पीएम डरे हुए हैं और सभी विपक्षी नेताओं को इस तरह डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम डरेंगे नहीं. जनता देख रही है. मुझे लगता है कि बीजेपी और पीएम मोदी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.’