डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के PA आनंद भट्ट की हो सकती है छुट्टी….

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6फरवरी। मंत्रियों के कई ओएसडी और PA के कारण उनकी खासी किरकिरी हो रही है. यही कारण है कि पुराने OSD और ऐसे कर्मचारियों को मंत्रियों के स्टाफ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शामिल नहीं करने के लिए कहा है जो बदनाम है . क्योंकि कई ओएसडी और PA के कारण ही पिछले कार्यकाल में मंत्रियों की खांसी बदनामी हुई थी . कुछ ओएसडी और सहायक हैं कि सरकार भाजपा की हो या कांग्रेस की वह मंत्रियों के स्टाफ में शामिल हो ही जाते हैं .लेकिन इस बार संघ की नजर के कारण ऐसे OSD और PA को बाहर कर दिया गया है. हाल ही में चर्चा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के PA आनंद भट्ट का एक कारनामा सामने आ गया. उन्होंने अपने अधिकारों से बाहर जाते हुए PAD के PS को एक डिप्टी कलेक्टर के ट्रांसफर की चिट्ठी लिख दी . इसकी खासी चर्चा हो रही है. पता चला है कि डिप्टी सीएम उनसे नाराज है….. डिप्टी सीएम शुक्ला के करीब होने के बाद भी उनको उनके स्टाफ से हटाया भी जा सकता है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.