दस कमल खिलाने के लिए मोदी और शाह का ऑपरेशन कमल

मनोहर लाल द्वारा फैलाए गंद को अब मोदी और शाह करेंगे साफ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

पवन कुमार बंसल।
मनोहर लाल द्वारा नौ वर्ष में हरियाणा में फैलाए कीचड़ में कमल के दस फूल खिलाने का मोदी और शाह का ऑपरेशन लोटस अभियान छेड़ चुका है।
हरियाणा एक हरियाणवी एक के नारे को भूल कर प्रदेश में जाट और नॉन जाट में खाई गहरी कर दो।
जाट मतदाता को कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी और इनेलो में बंटवाने के लिए कुबेर का खजाना खोल दो।
दूमछला- हरियाणा में एक मुहावरा है
“कांच निकालना – मतलब हैसियत बताना”
हरियाणा के लोग चुनाव में कांच निकालते हैं और इस बार उन्होंने भाजपा की कांच निकालने का फैसला किया है।
अगर वे नहीं निकाल पाते तो इसके लिए कांग्रेस के आधा दर्जन नेता जिम्मेवार होंगे जो रात को सी एम बन सोते हैं।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.