समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अप्रैल। नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक प्रिंटिंग फैक्ट्री में बीती देर रात आग लग गई। आग काफी भीषण थी जिसे काबू करने में फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस आगजनी की घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
गौतमबुद्ध नगर के फायर ब्रिगेड विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 1 बजे सेक्टर–63 नोएडा स्थित देवेंद्र एंड संस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना फायर विभाग को मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचे फायर कर्मचारी ने देखा कि कंपनी बेसमेंट और दूसरे तल तक बनी थी जिसमें प्रिंटिंग का काम होता था। प्रथम तल पर आग लगी जो दूसरी मंजिल तक फैल गई।
आग के भीषण रूप को देखते हुए फायर विभाग ने अन्य स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया। फायर सर्विस की 8 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया। गनीमत रही की आगजनी की घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।