हेलीकॉप्टर में चढ़ने के बाद सीट लेते समय फिसलकर गिरीं ममता बनर्जी, देखें वीडियो

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अप्रैल। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर में चढ़ने के बाद सीट लेते समय फिसल गईं और गिर गईं. ममता आज पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में अपने हेलीकॉप्टर में चढ़ने के बाद सीट लेते समय फिसलीं. बताया जा रहा है कि उन्हें मामूली चोट लगी. जैसे ही वह फिसलीं उनके सुरक्षाकर्मियों ने उनकी मदद की. इस घटना के बाद उन्होंने आसनसोल की अपनी आगे की यात्रा जारी रखी.

सीएम ममता ने आसनसोल में भाषण देते हुए कहा, इतना झूठा प्राइम मिनिस्टर मैंने कभी देखा. जुमला पार्टी मेने कभी नहीं देखी. सिर्फ बंगाल को बदनाम करते हैं. देश को बेचना चाहते हैं. NRC बना दिया , UCC बना दिया , CAA बना दिया ताकि आप लोगो को धक्का मार के यहाँ से निकाल दे.

TMC से निष्कासित नेता शेख शाहजहां के परिसर के मिले हथियारों को लेकर विपक्ष की ओर से पार्टी पर तंज किए जा रहे हैं. जिसके जवाब ने TMC ने कहा कि CBI पर BJP का नियंत्रण है.

पश्चिम बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा और BJP नेता अग्निमित्र पाल ने कहा, बंगाल में जो हो रहा है उस पर ममता की पुलिस सो रही थी. आज पता चला की ममता संदेशखाली में सीबीआई और ईडी को क्यों नही घुसने दे रही थीं. आज जितने चोर और आंतकी लोग है उनके सपोर्ट में हैं. आज सारे जंगी लोग बोल रहे हैं कि हम लोग बंगाल से आये हैं. टीएमसी को बैन किया जाये वो आंतकियों को सपोर्ट करती है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.