लोकसभा चुनावों में किस राज्य में कौन आगे, कौन पीछे? स्मृति समेत मोदी सरकार के ये मंत्री पिछड़े- यहां देखें पूरी LIST

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जून। लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एक बार फिर NDA की सरकार बनती दिख रही हैं. सरकार NDA की भले ही बन रही हो लेकिन उसे लगभग 50 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. दोपहर साढ़े 11 बजे तक के रुझान में भारतीय जनता पार्टी नीत NDA को 296 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, INDIA गठबंधन के खाते में 228 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. इस बार के रिजल्ट में मोदी सरकार के कई मंत्री भी पिछड़ते नजर आ रहे हैं. आइये जानते हैं किस राज्य में किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार जीत रहा है या कौन पिछड़ रहा है….

किस सीट पर कौन आगे कौन पीछे
.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से आगे चल रहे हैं.
.गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर सीट से आगे चल रहे हैं.
.स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा सीट से पीछे चल रही हैं.
.डॉ. महेंद्र नाथ पांडे चंदौली लोकसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.
.गिरिराज सिंह बेगूसराय सीट से पीछे चल रहे हैं.
.केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद सीट से पीछे चल रहे हैं.
.नितिन गडकरी नागपुर सीट से आगे चल रहे हैं.
.अर्जुन मुंडा खूंटी सीट से आगे चल रहे हैं.
.पीयूष गोयल मुंबई उत्तर सीट से आगे चल रहे हैं.
.धर्मेंद्र प्रधान संबलपुर सीट से आगे चल रहे हैं.
.ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से आगे चल रहे हैं.
.मनसुख मंडाविया पोरबंदर सीट से आगे चल रहे हैं.

विपक्षी उम्मीदवार कौन कहां से आगे-पीछे
.राहुल गांधी- रायबरेली से आगे
.तिरुवनंतरुरम में शशि थरूर पिछड़े
.प्रणिति शिंदे- सोलापुर से आगे
.चरणजीत सिंह चन्नी- जालंधर से आगे
.अमरिंदर सिंह राजा वारिंग- लुधियाना से आगे
.कार्ति पी चिदंबरम शिवगंगा से आगे
.इमरान मसूद सहारनपुर से आगे
.कुंवर दानिश अली अमरोहा से आगे
.राज बब्बर गुड़गांव से आगे
.गौरव गोगोई जोरहाट से आगे
.अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर से आगे
.नकुल नाथ छिंदवाड़ा से पीछे चल रहे हैं
.वैभव गहलोत जालौर से पीछे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.