दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष वांति श्रीनिवासन की सादगी बनी चर्चा का विषय
नई दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वांति श्रीनिवासन ने दिल्ली की नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में अपनी सादगी और गरिमा से सभी का ध्यान आकर्षित किया। वह राज्यसभा सांसद संगीता यादव और अन्य सहयोगियों के साथ समारोह में शामिल हुईं, लेकिन मुख्य मंच से दूर मीडिया ब्लॉक के पीछे बैठकर पूरे आयोजन को शांत भाव से देखती रहीं।
जब उनके कुछ सहयोगियों ने यह चर्चा शुरू की कि क्या उन्हें मंच के करीब जाना चाहिए, तो वांति ने सहजता से जवाब दिया,
“यह प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है; सब कुछ पहले से तय है। हम यहां एक साथी कार्यकर्ता की सफलता का जश्न मनाने आए हैं।”
रेखा गुप्ता की सफलता पर गर्वित दिखीं वांति श्रीनिवासन
रेखा गुप्ता, जिन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, व वांति श्रीनिवासन की टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। जैसे ही रेखा ने शपथ ली, वनाठी का चेहरा गर्व और खुशी से खिल उठा, मानो किसी छोटी बहन को बड़ा मुकाम हासिल करते देख रही हों।
वांति के एक सहयोगी ने भावुक होते हुए कहा,
“याद है जब रेखा ने ओडिशा में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और आपसे कहा था, ‘अक्का, आपकी वजह से मुझे मोदी जी से मिलने का मौका मिला।’ देखिए, आज वह उनके बगल में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में बैठी हैं।”
समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी के लिए अहमियत
किसी भी राजनीतिक दल के लिए वांति श्रीनिवासन जैसी समर्पित कार्यकर्ता अमूल्य होती हैं—जो निस्वार्थ भाव से योगदान देती हैं, बिना सुर्खियों में आए संतुष्ट रहती हैं, और अपने सहयोगियों की सफलता में ही अपनी खुशी ढूंढती हैं।
गौरतलब है कि वांति श्रीनिवासन ने कोयंबटूर विधानसभा चुनाव में अभिनेता-राजनेता कमल हासन को हराकर उल्लेखनीय जीत हासिल की थी। उनका यही विनम्र और समर्पित स्वभाव बीजेपी में उन्हें खास बनाता है।